नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने नए साल की शुरुआत जीत के साथ की। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 2 रनों से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए शुरुआत कुछ खास नहीं रही, लेकिन अंत में बल्लेबाजी करने उतरे दीपक हुड्डा ने ताबड़तोड़ पारी कर […]
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने नए साल की शुरुआत जीत के साथ की। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 2 रनों से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए शुरुआत कुछ खास नहीं रही, लेकिन अंत में बल्लेबाजी करने उतरे दीपक हुड्डा ने ताबड़तोड़ पारी कर टीम को अच्छे स्कोर पर पहुंचाया। इसी के साथ वो भारत के इस जीत के असली हीरों बन गए।
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चुका है। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम रात 7.00 बजे शुरु हुआ। इस मुकाबले में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। भारतीय बल्लेबाजी पारी का आगाज करने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और शुभमन गिल उतरे। ईशान ने 29 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली, वहीं गिल 7 रन बनाकर सस्ते में चलते बने। इसके बाद टी-20 एक्सपर्ट सूर्यकुमार और संजू सैमसन भी कुछ खास नहीं कर पाए और उन्होंने क्रमशः 7 और 5 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला और 29 रनों की पारी खेली इस बाद ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने 23 गेंदों पर 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारतीय स्कोर बोर्ड में रनों का इजाफा किया। अक्षर पटेल ने भी 20 गेंदों पर 31 बनाए। इस तरह टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 162 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया और श्रीलंका को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया। बता दें कि दीपक हुड्डा ने अपनी पारी में 1 चौका और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए।
IND vs SRI: श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 2 रन से जीता भारत, सीरीज में 1-0 की बढ़त
IND vs SRI: मैच के बाद कप्तान हार्दिक ने खोला राज, बताया अक्षर से इसलिए कराया आखिरी ओवर