Deepak Chahar: चेन्नई-मुंबई मैच के बाद दीपक चाहर ने बेहद मजेदार मीम शेयर किया है. इस मीम के अंदर दीपक चाहर को 'कटप्पा' कहकर संबोधित किया गया है. जानें क्यों?
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस मैच में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज दीपक चाहर अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेलते नजर आए। दीपक, जो पहले CSK का अहम हिस्सा थे, को आईपीएल 2025 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।
23 मार्च को हुए इस मुकाबले में चेन्नई ने 4 विकेट से जीत दर्ज की, लेकिन दीपक चाहर ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने चेन्नई की पारी के दूसरे ओवर में ही राहुल त्रिपाठी को महज 2 रन पर आउट कर दिया। इसके अलावा, उन्होंने बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दिया और 15 गेंदों में तेजतर्रार 28 रन बनाकर मुंबई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
दीपक चाहर के CSK के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन पर उनकी बहन मालती चाहर ने मजेदार अंदाज में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर दीपक को ‘कटप्पा’ कहकर संबोधित किया, जो बाहुबली फिल्म के एक प्रसिद्ध किरदार से जुड़ा हुआ है। फिल्म में कटप्पा, जो राजा का वफादार होता है, अंत में उसे ही मार देता है। मालती चाहर ने इस संदर्भ में मीम शेयर कर बताया कि कैसे दीपक ने अपनी पुरानी टीम CSK के खिलाफ खेलकर ‘धोखा’ दे दिया। उनका यह मीम सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और क्रिकेट फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
मैच के बाद एक मजेदार नजारा भी देखने को मिला। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी को दीपक चाहर के साथ हंसी-मजाक करते हुए देखा गया। धोनी मजाकिया अंदाज में दीपक को ‘पीटते’ नजर आए, जिसका वीडियो फैंस के बीच खूब चर्चा में है।
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए थे। अगर दीपक चाहर की आखिरी ओवरों में खेली गई 28 रन की पारी नहीं होती, तो मुंबई का स्कोर 130-135 के आसपास ही सिमट सकता था। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ (53 रन) और रचिन रवींद्र (65 रन) की बेहतरीन पारियों ने CSK को 4 विकेट से जीत दिला दी।
Read Also: बीच मैच में बांग्लादेशी क्रिकेटर तमीम इकबाल को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में कराया गया भर्ती