भारत के राष्ट्रमंडल उम्मीदों को एक कड़ा झटका लगा है. शीर्ष जिम्नास्ट और पदक की प्रबल दावेदार दीपा करमाकर चोट के कारण इन खेलों से बाहर हो गई हैं. करमाकर के कोच बिसवेश्वर नंदी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि करमाकर अभी फिट तो हैं लेकिन रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रही हैं.
नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की उम्मीदों को एक बड़ा झटका लगा है. भारत की शीर्ष जिम्नास्ट और पदक की प्रबल दावेदार दीपा करमाकर घुटने की चोट के कारण आगामी राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर हो गई हैं. उनके कोच बिसवेश्वर नंदी ने यह जानकारी दी. दीपा को पिछले साल ही यह चोट लगी थी, लेकिन तब उम्मीद थी कि वह राष्ट्रमंडल खेलों तक इस चोट से उबर जाएंगी. गौरतलब है कि राष्ट्रमंडल खेल इस साल 4 अप्रैल से 15 अप्रैल तक ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट शहर में होनी है.
दीपा के कोच नंदी ने बताया कि वह अब भी राष्ट्रमंडल खेल जैसी प्रतियोगिता के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य दीपा को एशियाई खेलों तक पूरी तरह से तैयार करना है, जो 18 अगस्त से दो सितंबर तक जकार्ता इंडोनेशिया में होनी है. कोच ने कहा कि वह फिट हैं, लेकिन कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए तैयार होने के लिए उसे और समय चाहिए. मैं इसे झटका नहीं कहूंगा और वह इससे परेशान नहीं है.
24 साल की दीपा की पिछले साल अप्रैल में सर्जरी हुई थी और उनकी लंबी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया जारी है. नंदी के अनुसार उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है. आपको बता दें कि ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिला जिम्नास्ट दीपा 2016 रियो खेलों में इतिहास रचते हुए चौथे स्थान पर रही थी. चोट के कारण वह इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के ट्रायल में हिस्सा नहीं ले पाई थी.
आखिर दीपा करमाकर ने क्यों लौटा दी सचिन तेंदुलकर की दी हुई BMW ?
दीपा करमाकर के लिए 78 करोड़ में बनेगी सड़क ताकि चला सकें BMW