Advertisement

IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच निर्णायक मुकाबला आज, जानिए वेदर-पिच रिपोर्ट

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। ये मैच नेपियर के मैकलीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आईए जानते हैं कि नेपियर का मौसम कैसा रहने वाला है और यहां की पिच क्या बर्ताव करेगी। 1-0 से भारत ने बनाई बढ़त […]

Advertisement
IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच निर्णायक मुकाबला आज, जानिए वेदर-पिच रिपोर्ट
  • November 22, 2022 9:57 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। ये मैच नेपियर के मैकलीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आईए जानते हैं कि नेपियर का मौसम कैसा रहने वाला है और यहां की पिच क्या बर्ताव करेगी।

1-0 से भारत ने बनाई बढ़त

भारत के सीरीज जीतने के लिहाज से ये मैच काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि बारिश के कारण पहला मुकाबला रद्द होने के बाद भारत ने दूसरे मैच में 65 रनों से जीत दर्ज की थी और इस सीरीज में 1-0 से आगे हैं। अगर कप्तान ये मुकाबला जीतने में सफल रहते हैं तो वो इस सीरीज को अपने नाम कर लेंगे।

मौसम का ये रहेगा मिजाज

बता दें कि नेपियर में शाम के वक्त आसमान में बादल छाए रहेंगे, हालांकि बारिश की संभावना बहुत ही कम है। वहीं के मैच शुरु होने से पहले दिन के वक्त बारिश होने की संभावना 70 फीसदी तक है। इस वजह से मैच शुरु होने में देरी हो सकती है। रात के वक्त भी नेपियर में बारिश होने की संभावना 70 फीसदी तक है, जिसके कारण दूसरी पारी में खलल पड़ सकता है। मैच का निर्णय निकलने के लिए दोनों पारी में से कम से कम पांच ओवर का खेल होना जरुरी है। जिसके कारण कहा जा सकता है मुकाबले के निर्णय निकलने की संभावना ज्यादा है।

ऐसा रहेगा पिच का बर्ताव

अगर बात नेपियर के मैकलिन पार्क स्टेडियम की पिच की करें तो ये बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होगी। कहा जा सकता है कि पिछले मैच की तरह ही इस टी-20 में रनों की बरसात देखने को मिलेगा। इससे पहले दूसरे टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने आक्रामक शतकीय पारी खेली थी। ऐसे में इस मुकाबले में भी उनके पास न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने का मौका होगा।

T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद इस खिलाड़ी ने छोड़ी कप्तानी

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 आज, टूट सकता है बुमराह का बड़ा रिकॉर्ड

Advertisement