नई दिल्ली: पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश ने घरेलू मैदान पर पाकिस्तान को 2-0 से हराया. इस हार के बाद शान मसूद के नेतृत्व वाले पाकिस्तान की बुरी तरह फजीहत हुई. बल्लेबाजी के अलावा पूर्व क्रिकेटरों ने पाकिस्तान की गेंदबाजी की भी आलोचना की. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया का बयान आया है. दानिश कनेरिया ने बताया कि खराब स्थिति में पहुंच चुकी पाकिस्तान टीम को क्या करने की जरूरत है?
गौतम गंभीर का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को गौतम गंभीर जैसे सख्त कोच की जरूरत है. दानिश कनेरिया ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है क्योंकि उसके पास गौतम गंभीर जैसा कोच है. उन्होंने कहा कि आज के समय में बाकी टीमें भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. भारतीय टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारतीय टीम की सफलता के पीछे क्या है राज? दानिश कनेरिया का कहना है कि पहले राहुल द्रविड़ जैसे कोच ने टीम के साथ मिलकर काम किया और अब गौतम गंभीर इस काम को आगे बढ़ा रहे हैं.
दानिश कनेरिया ने कहा कि गौतम गंभीर जो भी करना चाहते हैं वह उनके चेहरे पर साफ दिख रहा है. वह अपनी रणनीतियों से पीछे नहीं हटते. एक कोच के तौर पर आपको ऐसा ही बनना होगा.’ आपको मजबूत बनना होगा और एक मजबूत व्यक्ति की तरह दिखना होगा। आपको अपने फैसले चेहरे पर दिखाने होंगे, चेहरे के पीछे नहीं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम जिस स्थिति में पहुंच गई है उसमें गौतम गंभीर जैसे सख्त कोच की जरूरत है.
Also read…
गणेश चतुर्थी पर बांग्लादेशी क्रिकेटर ने की पूजा, सामने आया फैंस का चौंकाने वाला रिएक्शन
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…