फैसले चेहरे पर…पूर्व क्रिकेटर ने दी पाकिस्तान की डूबती नैया को पार लगाने की सलाह, गौतम गंभीर से की तुलना

नई दिल्ली: पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश ने घरेलू मैदान पर पाकिस्तान को 2-0 से हराया. इस हार के बाद शान मसूद के नेतृत्व वाले पाकिस्तान की बुरी तरह फजीहत हुई. बल्लेबाजी के अलावा पूर्व क्रिकेटरों ने पाकिस्तान की गेंदबाजी की भी आलोचना की. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया का बयान आया है. दानिश कनेरिया ने बताया कि खराब स्थिति में पहुंच चुकी पाकिस्तान टीम को क्या करने की जरूरत है?

गौतम गंभीर जैसा…

गौतम गंभीर का मानना ​​है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को गौतम गंभीर जैसे सख्त कोच की जरूरत है. दानिश कनेरिया ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है क्योंकि उसके पास गौतम गंभीर जैसा कोच है. उन्होंने कहा कि आज के समय में बाकी टीमें भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. भारतीय टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारतीय टीम की सफलता के पीछे क्या है राज? दानिश कनेरिया का कहना है कि पहले राहुल द्रविड़ जैसे कोच ने टीम के साथ मिलकर काम किया और अब गौतम गंभीर इस काम को आगे बढ़ा रहे हैं.

‘मजबूत व्यक्ति की तरह दिखना’

दानिश कनेरिया ने कहा कि गौतम गंभीर जो भी करना चाहते हैं वह उनके चेहरे पर साफ दिख रहा है. वह अपनी रणनीतियों से पीछे नहीं हटते. एक कोच के तौर पर आपको ऐसा ही बनना होगा.’ आपको मजबूत बनना होगा और एक मजबूत व्यक्ति की तरह दिखना होगा। आपको अपने फैसले चेहरे पर दिखाने होंगे, चेहरे के पीछे नहीं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम जिस स्थिति में पहुंच गई है उसमें गौतम गंभीर जैसे सख्त कोच की जरूरत है.

Also read…

गणेश चतुर्थी पर बांग्लादेशी क्रिकेटर ने की पूजा, सामने आया फैंस का चौंकाने वाला रिएक्शन

 

Tags

"Danish KaneriaCricketgautam gambhirinkhabarPAK vs BANpakistan cricket teamShan Mashoodtoday inkhabar hindi news
विज्ञापन