• होम
  • खेल
  • DC vs SRH: केएल राहुल की धमाकेदार वापसी! जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और कौन मारेगा बाजी?

DC vs SRH: केएल राहुल की धमाकेदार वापसी! जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और कौन मारेगा बाजी?

DC vs SRH Possible Playing 11: रविवार को डबल हेडर का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. जानें संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन.

DC vs Sunrise Hyderabad
inkhbar News
  • March 29, 2025 10:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में आज, 30 मार्च को दो मुकाबले खेले जाएंगे। इस डबल हेडर का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम में केएल राहुल की वापसी तय मानी जा रही है।

दिल्ली और हैदराबाद की अब तक की परफॉर्मेंस दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में अपना पहला मुकाबला इसी मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 1 विकेट से जीता था। इस मैच में आशुतोष शर्मा ने 66 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया था, लेकिन अपने दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से हार गई थी।

क्या केएल राहुल की वापसी से टीम में बदलाव होगा?

दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को 14 करोड़ में खरीदा था, और वह इस मैच में खेलते नजर आ सकते हैं। उनकी वापसी के साथ ही अभिषेक पोरेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है, जिन्होंने पहले मैच में विकेटकीपिंग की थी। हेड टू हेड रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 13 बार सनराइजर्स ने और 11 बार दिल्ली ने जीत दर्ज की है। दिल्ली का हैदराबाद के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 207 रन रहा है, जबकि सनराइजर्स ने दिल्ली के खिलाफ 266 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: जैक फ्रेजर मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह।

विशाखापट्टनम की पिच रिपोर्ट

विशाखापट्टनम के इस स्टेडियम में अब तक 16 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 8 बार पहले बल्लेबाजी और 8 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर 272 रन रहा है, जो कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली के खिलाफ बनाया था। यह पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। शुरुआती ओवरों में तेज गति से रन बनाए जा सकते हैं, लेकिन बीच के ओवरों में स्पिनर्स को मदद मिलेगी। चूंकि यह मैच दिन में खेला जाएगा, इसलिए ओस का असर नहीं रहेगा और टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है।

मैच प्रिडिक्शन: कौन मारेगा बाजी?

अगर टीमों की मौजूदा फॉर्म और पिच रिपोर्ट पर नजर डालें, तो सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा इस पिच पर तेज शुरुआत दे सकते हैं। मौजूदा हालातों को देखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के जीतने की संभावना 60 प्रतिशत और दिल्ली कैपिटल्स के जीतने की संभावना 40 प्रतिशत मानी जा रही है।

Read Also: GT vs MI: शुभमन गिल का धमाका, एक वेन्यू पर सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने!

Tags

IPL 2025