नई दिल्ली: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने मुंबई को 10 रन से हरा दिया है. शनिवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 257 रन बनाए, इसके जवाब में मुंबई टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 247 रन ही बना सकी. मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए 32 गेंद में 63 रन बनाए. दिल्ली टीम के लिए मुकेश, रशिक ने तीन-तीन और खलील ने दो विकेट लिया।
258 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई टीम की शुरुआत बहुत ही अच्छी थी, लेकिन पावरप्ले में ही मुंबई टीम ने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए, ईशान 20 रन और रोहित शर्मा 8 बनाकर आउट हुए. सूर्यकुमार यादव ने 13 गेंद खेलकर 26 रन बनाए. कप्तान हार्दिक पांड्या 24 गेंद खेलकर 46 रन बनाए, जबकि नेहाल 4 रन बनाकर आउट हुए. वहीं मोहम्मद नबी ने 4 गेंद में 7 रन बनाए. तिलक वर्मा ने 32 गेंद में चार चौके और चार छक्के लगाते हुए 63 रन बनाए. पीयूष चावला 10 और वुड ने 9 रन बनाए।
दिल्ली ने मुंबई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 257 रन बनाए. आईपीएल के इतिहास में दिल्ली का ये हाईएस्ट स्कोर है. इससे पहले साल 2011 में दिल्ली टीम ने पंजाब के खिलाफ 4 विकेट गंवाकर 231 रन बनाए थे. फ्रेजर मैकगर्क ने दिल्ली टीम के लिए सर्वाधिक 84 रन बनाए. दिल्ली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की. दिल्ली टीम ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 92 रन बनाए. जबकि मुंबई को पहली सफलता पीयूष चावला ने दिलाई. पीयूष ने फ्रेजर को आउट किया. फ्रेजर ने 27 गेंद में 84 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल 27 गेंद में 36 रन रन बनाए. शाई होप 41 रन और कप्तान ऋषभ पंत 29 रन बनाकर आउट हुए. ट्रिस्टन स्टब्स 25 गेंद में 48 रन बनाकर नॉट आउट रहे. मुंबई इंडियंस की तरफ से चावला, नबी, वुड और बुमराह ने 1-1 विकेट लिया।
यह भी पढ़े-
हवा में उड़ता दिखा बड़ा सा सिलेंडर, देखते ही हैरान हो गए लोग
भारतीय बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने अपने मंगेतर वेंकट दत्ता साई के साथ जोधपुर में…
क्या अमित शाह की आलोचना करना राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता को भारी पड़ गया…
सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने और पोषण प्रदान करने के लिए विशेष…
यूरोपीय देश अल्बेनिया ने बच्चों पर सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में…
सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…