मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 41वें मुकाबलें में आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से होगा. दोनों टीमो के बीच ये मैच मुंबई के वानखेड़े मैदान पर शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. आज के मुकाबले में जहां एक तरफ दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ऋषभ पंत टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर के हाथ में कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान होगी।
आज के मैच में भिड़ने वाली दोनों टीमों के अब तक के सफर की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक इस सीजन में 7 मैच खेले है. जिसमें 3 मैच में उसे जीत और 4 मैच में हार मिली है. वहीं दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन में 8 मैच खेले है जिसमें 3 मैच में उसे जीत मिली है और 5 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. अंकतालिका की बात करे तो दिल्ली 7वें स्थान पर और कोलकाता 8वें स्थान पर है।
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले आज के मुकाबले में पिच की बात करें तो वानखेड़े की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. इस मैदान पर खेले गए पिछले मैच में रनों की बारिश हुई थी. इसीलिए उम्मीद जताई जा रही है कि आज भी हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलेगा।
आज के मुकाबलें मौसम की बात करे तो ये मैच रात में खेला जाने वाला है. इस वजह से खिलाड़ियों को गर्मी से काफी राहत मिलने वाली है. तापमान की बात करे तो अधिकत तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बता दें कि मैच में बारिश से खलल पड़ने की बिल्कुल भी संभावना नहीं है।
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…