Inkhabar logo
Google News
DC और गाबा के ही मैन टीम इंडिया के स्पाइडरमैन हुइ 27 के, अब जड़ेंगे मास्टरस्ट्रोक

DC और गाबा के ही मैन टीम इंडिया के स्पाइडरमैन हुइ 27 के, अब जड़ेंगे मास्टरस्ट्रोक

नई दिल्ली: भारत के क्रिकेट इतिहास में जब-जब बात बेस्ट कमबैक की होगी,ऋषभ पंत का नाम सबसे पहले लिया जाएगा. साल 2022 दिसंबर में हुए ऋषभ के साथ भयावह कार एक्सीडेंट के बाद वे गम्भीर रूप से घायल हो गए थे. जहां से उनके क्रिकेट में वापसी लगभग नामुमकिन लग रही थी. उसके बाद दमदार कमबैक के बाद पहले ही टेस्ट मैच में ताबड़तोड़ शतक जड़ खुद को साबित कर दिया कि वे लंबी रेस के घोड़े हैं. पंत अपने तेज तरार्र पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. धोनी के सन्यास के बाद उन्होंने टीम इंडिया के विकेटकीपर की जिम्मेदारी जिस तरह से निभाई है, कई एक्सपर्ट ने उनकी तुलना धोनी तक से कर दी. आइये जानते है कुछ खास बातें इस खिलाड़ी के जन्मदिन के मौके पर.

करियर में कई अटकलो के बाद भी निखरे पंत

ऋषभ पंत का जन्मदिन 4अक्टूबर के दिन यानी आज ही के दिन उत्तराखंड में हुआ था. ऋषभ ने 12 साल के उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. ऋषभ अपनी मां के साथ दिल्ली आए और उन्होंने अपनी पहली रात गुरूद्वारे में गुजारी थी. उसके बाद उनकी मां ने उनका सोनेट क्रिकेट एकेडमी में दाखिला दिलाया. काफी मुश्किलों के बाद पंत को पहली बार 2015 में बार रणजी ट्रॉफी के फर्स्ट क्लास मैच में डेब्यू किया. पंत फर्स्ट क्लास मैच में तीहरा शतक जड़ने वाले सबसे पहले खिलाड़ी बन गए. पंत ने 2016 में आईपीएल में डेब्यू किया और 2017 में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी और खींचा.

मौत के मुंह से वापसी

पंत का 30 दिसंबर 2022 को एक कार एक्सीडेंट में एक बेहद भीषण हादसे में मरते-मरते बचे. दरअसल वे दिल्ली से देहरादून घर जा रहे थे और उनकी गाड़ी डीवायडर से जा टाकराई . वहीं घायल पड़े पंत को एक ट्रक ड्रावर ने बचाया. इस हादसे के बाद पंत के लिगामेंट में इंजरी हुई थी. जिसके बाद उन्होंने वापसी की और टी-20 विश्व कप खेला और उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में वापसी खेली और शानदार शतक जड़ा. जिसके बाद उनकी संपूर्ण विश्व में सराहना हुई.

Tags

27 years of PantBest comebackGaba Test HeroHistoric MomentHitter RisabhinkhabarRisabh Pant
विज्ञापन