नई दिल्ली, Davis Cup 2022: टेनिस के महान खिलाड़ी विजय अमृतराज का कहना है कि ग्रासकोर्ट पर हम हमेशा फेवरेट रहे हैं। उन्होंने डेनमार्क के खिलाफ होने वाले मुक़ाबले के लिए भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं। साथ ही यह भी कहा हालांकि होल्गर रुने डेनमार्क टीम की ताक़त होंगे। कुछेक चुनौतियां भी भारतीय खिलाड़ियों के सामने आएंगी लेकिन टीम को यदि अच्छी शुरुआत मिलती है तो ये मुक़ाबला उनके नियंत्रण में रहेगा। अगर आप इस मुक़ाबले के किसी मैच में पहला सेट जीत जाते हैं तो आप ड्राइविंग सीट पर होंगे। यह मुक़ाबला 4 और 5 मार्च को यहां के दिल्ली जिमखाना क्लब में आयोजित किया जाएगा।
विजय अमृतराज ने कहा कि डेविस कप हमारे दिल से जुड़ा है, इसलिए हम ज़रूर जीतेंगे। यह मुक़ाबला 4 और 5 मार्च को यहां जिमखाना क्लब में खेला जाएगा। जिन तीन मौकों पर भारत डेविस कप के फाइनल में पहुंचा है, उनमें से दो में विजय अमृतराज भारतीय टीम के सदस्य थे। विजय दो मौकों पर ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों के क्वॉर्टर फाइनल में भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह हमेशा याद रहता है। हमने डेविस कप में ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को कोलकाता में 15 से 20 हज़ार दर्शको की मौजूदगी में धरााशायी किया था जो डेविस कप का भारतीय दृष्टिकोण से ऐतिहासिक लम्हा बन गया। इस मैच में हमने पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की थी।
इसी तरह आनंद अमृतराज ने पुणे के डेक्कन जिमखाना में भारत को तैमुराज़ काकुलिया के खिलाफ निर्णायक बढ़त दिलाई थी। तत्कालीन सोवियत संघ के खिलाफ हुआ वह मुक़ाबला उस मैच की वजह से यादगार बन गया। इस जीत से हमें 1974 के डेविस कप के फाइनल में पहुंचने का मौका मिला लेकिन यह हमारी बदकिस्मती रही कि हमारा साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुक़ाबला हो नहीं सका। उसके बाद हम दो बार फाइनल में पहुंचे। हम सबको उस दौर के लौटने का इंतज़ार है। इससे भी बड़ी बात यह है कि यह टूर्नामेंट हम सबके दिल के साथ जुड़ा हुआ है।
विजय अमृतराज विम्बलडन (1973 और 1981) और यूएस ओपन (1973 और 1974) में क्वॉर्टर फाइनल तक अपनी चुनौती रख चुके हैं। वक्त के साथ-साथ काफी बदलाव आया है। विजय ने कहा कि खिलाड़ियों की लम्बाई पहले की तुलना में बढ़ी है। टूर्नामेंटों में भाग लेने के मौके भी पहले से काफी बढ़े हैं। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों से डेनमार्क के खिलाफ होने वाले मुक़ाबले के लिए भी उम्मीदें बढ़ना स्वाभाविक है।
मुंबई: टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा जो हमेशा अपनी टीआरपी और कहानी के लिए चर्चा…
नई दिल्ली : भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने ग्रुप 'सी' श्रेणी में सहायक उप…
देहरादून: देहरादून में हाल ही में हुए दर्दनाक सड़क हादसे को लेकर अभी भी कई…
नई दिल्ली : ब्रिटेन में एक चौंकाने वाली घटना में दो सैनिक एक सैन्य हेलीकॉप्टर…
पटना: बिहार के सिवान जिले में जहरीली शराब से मौत का मामला एक बार फिर…
नई दिल्ली : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता के साथ 25 लाख…