Advertisement
  • होम
  • खेल
  • फियोरेंटीना के कप्तान और इटली के स्टार फुटबॉलर डेविड एस्‍टोरी की रहस्‍यमय हालत में मौत

फियोरेंटीना के कप्तान और इटली के स्टार फुटबॉलर डेविड एस्‍टोरी की रहस्‍यमय हालत में मौत

फियोरेंटीना क्लब के कप्तान और इटली के स्टार फुटबॉलर डेविड एस्टोरी की रहस्‍यमयी परिस्थितियों में 31 वर्ष की आयु में मौत हो गई. जिसके बाद पूरा फुटबॉल जगत शौक में डूब गया है. साथ ही फियोरोटीना क्‍लब के लोग मौत की खबर से गहरे शौक में हैं.

Advertisement
इटली के स्टार फुटबॉलर डेविड एस्‍टोरी की रहस्‍यमय हालत में मौत
  • March 4, 2018 6:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्‍ली. फियोरेंटीना क्लब के कप्तान और इटली के स्टार फुटबॉलर डेविड एस्टोरी की रहस्‍यमयी परिस्थितियों में 31 वर्ष की आयु में मौत हो गई. जिसके बाद पूरा फुटबॉल जगत शौक में डूब गया है. साथ ही फियोरोटीना क्‍लब के लोग मौत की खबर से गहरे शौक में हैं. फुटबॉलर डेविड एस्टोरी की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मृत्यु के बाद सेरी-ए लीग में रविवार रात खेले जाने वाले सभी मुकाबले स्थगित कर दिए गए हैं. इटली की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एस्टोरी का सेरी-ए लीग में उडिनेसे के खिलाफ खेले जाने वाले मैच की शुरुआत से पहले होटल के कमरे में मृत्यु हो गई. उनका शव शनिवार-रविवार की रात उनके होटल के कमरे में मिला. यह जानकारी क्‍लब फियोरोटीना की तरफ से दी गई है.

क्‍लब की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि डेविड की मौत अचानक किसी बीमारी के चलते हुई है. 31 साल के डेविड की दो साल की बेटी थी. डेविड को रविवार को यूडिनीस के खिलाफ मुकाबला खेलना था. फिलहाल यह मैच कुछ वक्त के लिए टाल दिया गया है. वहीं फियोरेंटीना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा है कि क्लब बहुत दुखी मन से इस बात की जानकारी दे रहा है कि उनके कप्तान एस्टोरी का बीमारी की वजह से निधन हो गया है. उन्होंने आगे लिखा कि हम आशा करते हैं कि इस वक्त पर सभी लोग अपनी संवेदनशीलता दर्शाएंगे. एस्टोरी साल 2015 में फियोरेंटीना क्लब में शामिल हुए थे. इसके बाद क्लब ने उन्हें टीम का कप्तान बना दिया था. साल 2017-18 सीजन में फियोरेंटीना के लिए एस्टोरी ने 25 मुकाबले खेले.

VIDEO: एक और कलंक से बचे सीन एबोट, लोगों के जहन में ताजा हुई फिलिप ह्यूज की मौत

Video: साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर ने किया करिश्मा, ली शानदार हैट्रिक

Tags

Advertisement