नई दिल्ली: साल 2021 की टी20 विश्वकप विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया अब अपने दूसरे खिताब को जीतने के लिए मैदान में उतरेगी. क्रिकेट दिग्गजों की मानें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार विश्वकप फाइनल में पहुंच सकती है और ट्रॉफी भी जीत जाए तो हैरानी नहीं होगी. इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिचेल मार्श कर […]
नई दिल्ली: साल 2021 की टी20 विश्वकप विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया अब अपने दूसरे खिताब को जीतने के लिए मैदान में उतरेगी. क्रिकेट दिग्गजों की मानें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार विश्वकप फाइनल में पहुंच सकती है और ट्रॉफी भी जीत जाए तो हैरानी नहीं होगी. इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिचेल मार्श कर रहे हैं. मिचेल मार्श, जब पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने विश्वकप उठाया था तब उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी 20 विश्व कप में ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं.
टी 20 विश्व कप के इतिहास में डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. वार्नर ने साल 2009 से 2022 तक के विश्व कप टूर्नामेंट में कुल 34 मैचों की 34 पारियां खेली हैं. इन 34 पारियों में वार्नर ने 133.22 के स्ट्राइक रेट से 806 रन बनाए हैं. हालांकि डेविड वार्नर विश्व कप में शतक लगानें से चूक गए थे, उनका विश्व कप में बेस्ट स्कोर 89 रन है. 34 विश्व कप मैचों में डेविड वार्नर ने कुल 31 छक्के और 86 चौके जड़े हैं, जिसमें वार्नर दो बार बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 37 वर्ष के हो गए हैं. उन्होंने पहले ही वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संयास ले लिया है, इसलिए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वार्नर इस विश्व कप के बाद ही अपने रिटायरमेंट का एलान कर देंगे. डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया खेमे में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. आखिरी विश्व कप होने के कारण डेविड चाहेंगे कि वे विश्व कप जीत कर ही रिटायरमेंट की घोषणा करें. साथ ही ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज विरोधी टीमों के लिए एक मुसीबत भी बन सकता है.
मिशेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर , एडम ज़म्पा.