डेविड वॉर्नर के बाद अब उनकी पत्नी कैडिस विवादों में, सोशल मीडिया पर इस दिग्गज क्रिकेटर से भिड़ी

इस विवाद में फंसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ से उनकी टीम की कप्तानी हमेशा के लिए ली जा सकती है. यही नहीं, उन पर एक साल लंबा बैन भी लग सकता है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के कोच लेहमैन को भी 24 घंटे के अंदर उनके पद से बर्खास्त किया जा सकता है. अंग्रेजी अखबार ‘द गार्डियन’ की खबर पर विश्वास करें तो दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर की गई इस हरकत में शामिल रहने के लिए स्मिथ को गंभीर खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. स्मिथ को इस विवाद के चलते आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी पहले ही छोड़नी पड़ी है. आईपीएल 7 अप्रैल से शुरू होने वाला है.

Advertisement
डेविड वॉर्नर के बाद अब उनकी पत्नी कैडिस विवादों में, सोशल मीडिया पर इस दिग्गज क्रिकेटर से भिड़ी

Aanchal Pandey

  • March 27, 2018 6:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने शिकायत दर्ज कराई गई है कि मेजबान देश के फैंस ने उनपर व्यक्तिगत टिप्पणी की है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का आरोप है कि कुछ फैंस उनपर और उनके परिवार पर लगातार व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की इस शिकायत के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को यह सब अजीब लग रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इस मामले में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है. माइकल वॉन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘यह मुझे बहुत कुड़कुड़ा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जो व्यक्तिगत दुर्व्यवहार फेस कर रहे हैं उसके खिलाफ उन्होंने आधिकारिक शिकायत की है.’

माइकल वॉन की यह बात ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस वॉर्नर को रास नहीं आई और उन्होंने माइकल वॉन को खूब खरी-खोटी सुना डाली. माइकल वॉन के ट्वीट का जवाब देते हुए कैंडिस वॉर्नर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, वाओ, तो आप यही व्यवहार अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ भी करते होंगे? मैं खुश हूं कि यह आपको हंसी दे रहा है.” कैंडिस का जवाब सुनकर माइकल वॉन भी चुप नहीं बैठे उन्होंने कैंडिस को जवाब देते हुए कह डाला कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का मैदान पर किया गया व्यवहार ही मैदान के बाहर खिलाड़ियों के गुस्से की वजह बना.

इस विवाद में फंसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ से उनकी टीम की कप्तानी हमेशा के लिए ली जा सकती है. यही नहीं, उन पर एक साल लंबा बैन भी लग सकता है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के कोच लेहमैन को भी 24 घंटे के अंदर उनके पद से बर्खास्त किया जा सकता है. अंग्रेजी अखबार ‘द गार्डियन’ की खबर पर विश्वास करें तो दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर की गई इस हरकत में शामिल रहने के लिए स्मिथ को गंभीर खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. स्मिथ को इस विवाद के चलते आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी पहले ही छोड़नी पड़ी है. आईपीएल 7 अप्रैल से शुरू होने वाला है.

OMG: अब ऑस्ट्रेलिया टीम में पड़ी फूट, ‘साथी खिलाड़ी ही डेविड वॉर्नर को होटल से बाहर निकालने पर अड़े’

VIDEO: जब ब्रॉक लेसनर ने तोड़ा था अंडरटेकर का लगातार 21 जीतों का रिकॉर्ड, फटी रह गई थीं दर्शकों की आंखें

 

Tags

Advertisement