Ball Tampering: डेविड वॉर्नर ने स्टीव स्मिथ के साथ अपने रिश्तों को लेकर कहा- हम अच्छे दोस्त हैं

Ball Tampering: साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ (बॉल टैंपरिंग) करने की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल का प्रतिबंध लगा दिया था. इस समय कनाडा में चल रही ग्लोबल टी-20 टूर्नामेंट में दोनों खिलाड़ी खेलते नजर आ रहे हैं. स्टीव स्मिथ ने इस टूर्नामेंट में शानदार वापसी करते हुए अपने फैन्स को खुश किया. उन्होंने इस लीग में अर्धशतक जड़ा, तो दूसरी तरफ डेविड वॉर्नर सिर्फ केवल एक रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement
Ball Tampering: डेविड वॉर्नर ने स्टीव स्मिथ के साथ अपने रिश्तों को लेकर कहा- हम अच्छे दोस्त हैं

Aanchal Pandey

  • June 30, 2018 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई उप कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा है कि स्टीव स्मिथ उनके अच्छे दोस्त हैं. इन दोनों स्टार प्लेयर्स को साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ (बॉल टैंपरिंग) करने की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल का प्रतिबंध लगा दिया था.

सीए ने हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों को ग्लोबल टी-20 लीग में खेलने की इजाजत दे दी है. इस समय कनाडा में चल रही ग्लोबल टी-20 टूर्नामेंट में दोनों खिलाड़ी खेलते नजर आ रहे हैं. स्टीव स्मिथ ने इस टूर्नामेंट में शानदार वापसी करते हुए अपने फैन्स को खुश किया. उन्होंने इस लीग में अर्धशतक जड़ा, तो दूसरी तरफ डेविड वॉर्नर सिर्फ केवल एक रन बनाकर आउट हुए.

हालांकि इन दोनों ही खिलाड़ियों की टीम ने अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की. विन्निंग्स हॉक्स के लिए खेल रहे डेविड वॉर्नर ने कहा कि यह निश्चित तौर बहुत मुश्किल समय रहा ने सिर्फ मेरे बल्कि मेरे परिवार के लिए भी. उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं जिम्मेदार हूं यह मेरी गलती थी. डेविड वॉर्नर ने स्मिथ के साथ रिश्ते को लेकर कहा कि हम दोनों अच्छे दोस्त हैं, हम एक साथ वक्त गुजारते हैं. जो कुछ भी हुआ, वह हमारे लिए काफी बड़ी चीज थी और हमें उसे अपने तरीके से ही हैंडिल करना है.

उन्होंने कहा कि स्टीव स्मिथ यहां पर नहीं थे, इसलिए हम आपस में नहीं मिल पाए थे. हम इस समय एक ही होटल में हैं और निश्चित ही हम आगे भी और वक्त एक साथ बिताएंगे.

वर्ल्ड कप 2019 में टीम में चुने जाने को लेकर रविचंद्रन अश्विन बोले- वनडे में खेलना चाहता हूं

https://youtu.be/LrOVhHaQmVI

 

Tags

Advertisement