David Warner: साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, 100वें टेस्ट मैच में जड़ा दोहरा शतक

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच इस समय बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस ऐतिहासिक टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर इतिहास रच दिया है। दरअसल उन्होंने इस मुकाबले में दोहरा शतक ठोकते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वॉर्नर का ये 100वां टेस्ट […]

Advertisement
David Warner: साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, 100वें टेस्ट मैच में जड़ा दोहरा शतक

SAURABH CHATURVEDI

  • December 27, 2022 2:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच इस समय बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस ऐतिहासिक टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर इतिहास रच दिया है। दरअसल उन्होंने इस मुकाबले में दोहरा शतक ठोकते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वॉर्नर का ये 100वां टेस्ट मुकाबला था, जिसमें उन्होंने ताबड़तोड़ दोहरा शतक जड़ा है।

रिटायर्ड हर्ट होकर लौटे पवेलियन

डेविड वॉर्नर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इन्होंने इस खास मौके पर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 254 गेंदों पर 200 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 2 गगनचुंबी छक्का निकला। वो इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मुकाबले में 78.74 की स्ट्राईक रेट से रन बना रहे थे। बता दें कि वॉर्नर अभी भी आउट नहीं हुए हैं, दरअसल वो रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे हैं। ऐसे में उनके पास पारी को और भी बड़ा बनाने का मौका होगा।

ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई

बता दें कि डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट मुकाबले में दोहरा शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया है। वो 100वें मैच में 200 रन बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा पूरी दुनिया में वो दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 100 टेस्ट मैच में दौहरा शतक जड़ा हो। क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारुप यानी टेस्ट में वॉर्नर का ये तीसरा दोहरा शतक है, जो इस खास मौके पर आया है।

IPL Auction 2023: कैमरून ग्रीन का बड़ा बयान- आईपीएल से नहीं बदलेगा मेरा क्रिकेट

Team India: इस खिलाड़ी के लिए बुरे सपने की तरह रहा बांग्लादेश दौरा, उठानी पड़ी तकलीफ

Advertisement