नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस निर्णायक मुकाबले को टीम इंडिया ने 16 रनों से जीत लिया है और श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के तरफ से […]
नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस निर्णायक मुकाबले को टीम इंडिया ने 16 रनों से जीत लिया है और श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के तरफ से सबसे ज्यादा रन स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर ने बनाए।
238 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और टीम के दो सलामी बल्लेबाज टेम्बा बावूमा और रोसो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। अर्शदीप ने दोनों बल्लेबाजों का विकेट एक ही ओवर में लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेवि़ड मिलर ने बनाए, जिन्होंने 47 गेंदों पर 106 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। टीम में दूसरा हाई स्कोर क्विंटन डिकॉक का रहा जिन्होंने 48 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली। टीम लक्ष्य का बेहतरीन पीछा करते हुए निर्धारित 20 में 221 रनों तक पहुंच गई, हालांकि साउथ अफ्रीका को भारत से 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
बता दें कि स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर साउथ अफ्रीका के लिए नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए थे। इस समय दक्षिण अफ्रीका टीम की हालत काफी खराब थी और 47 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे। ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम इस मुकाबले में काफी बड़े रनों के अंतर से एकतरफा जीत हासिल करेगी। लेकिन फिर क्रीज पर बल्लेबाजी करने मिलर उतरे, जिन्होंने मैच का रूख अपनी टीम की तरफ मोड़ दिया। मिलर ने भारत के सारे गेंदबाजों की पिटाई की।
डेविड मिलर के नाबाद 106 रनों की शतकीय पारी के कारण टीम 231 रनों के विशाल टारगेट के नजदीक पहुंच पाई और निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना डाले। हालांकि साउथ अफ्रीका को इस रोमांचक मुकाबले में 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा। डेविड मिलर के बल्ले से 7 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के निकले। इस दौरान उनका स्ट्राईक रेट 225 का था।
IND vs SA: साउथ अफ्रीका को 16 रनों से भारत ने दी मात, टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त