Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Danish Kaneria spot fixing: दानिश कनेरिया ने मैच फिक्सिंग की बात मानी, कहा- गलती के लिए क्रिकेट फैन्स और देश से माफी मांगता हूं

Danish Kaneria spot fixing: दानिश कनेरिया ने मैच फिक्सिंग की बात मानी, कहा- गलती के लिए क्रिकेट फैन्स और देश से माफी मांगता हूं

Danish Kaneria spot fixing: पाकिस्तान के लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने 6 साल बाद मैच फिक्सिंग की बाद मान ली है. उन्होंने कहा कि साल 2009 में एक काउंटी मैच के दौरान वो स्पॉट फिक्सिंग में शामिल थे. साल 2012 में दानिश कनेरिया पर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था. दानिश के मैच फिक्सिंग की बात मानने के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने हैरानी जताई है.

Advertisement
Danish Kaneria spot fixing: Pakistan leg spinner Danish Kaneria admits to his involvement in 2009 spot fixing During English County Match
  • October 18, 2018 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लंदन. पाकिस्तान के लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने आखिरकार मैच फिक्सिंग में शामिल होने की बात मान ली है. दानिश कनेरिया का मानना है कि उनके फैन्स उनकी इस गलती के लिए माफ कर देंगे. इस मैच फिक्सिंग विवाद के चलते एसेक्स के उनके पूर्व साथी मर्विन वेस्टफील्ड को जेल तक जाना पड़ा था. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आजीवन प्रतिबंध झेल रहे दानिश कनेरिया एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में मैच फिक्सिंग की बात स्वीकार की.

लगातार 6 साल इनकार करने के बाद कनेरिया ने इंटरव्यू के दौरान कहा, मेरा नाम दानिश कनेरिया है और मैं मानता हूं कि मेरे ऊपर साल 2012 में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा लगाए गए आरोप सही थे. दानिश कनेरिया ने ये भी माना कि उनके अनू भट से सम्बंध थे जिसके चलते उन्होंने साल 2009/10 में इंग्लिश काउंटी सत्र के दौरान स्पॉट फिक्सिंग की.

दानिश कनेरिया ने इंटरव्यू में कहा, मैं अपने साथी खिलाड़ी एसेक्स के मर्विन वेस्टफील्ड सहित एसेक्स क्रिकेट क्लब और क्रिकेट फैन्स से माफी मांगता हूं, मैं अपने देश पाकिस्तान से भी माफी मांगता हूं, उन्होंने कहा कि वेस्टफील्ड ने साल 2009 में 40 ओवर के एक काउंटी मैच के दौरान अपने पहले ओवर में 12 रन देने के बदले सटोरियो अनू भट्ट से 7,862 डालर लिए थे. दानिश कनेरिया ने वेस्टफील्ड को अनू भट्ट से मिलवाया था.

दानिश कनेरिया के माफी मांगने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट समुदाय को गहरा सदमा पहुंचा है. इस मामले पर निराशा व्यक्त करते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रशीद लतीफ ने कहा, मुझे इस बात का पछतावा है कि जब दानिश पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था तब मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से मिला और भरोसा दिलाया कि दानिश कनेरिया के बारे में बोर्ड को सुनवाई करनी चाहिए मुझे विश्वास था कि वह मैच फिक्सिंग में शामिल नहीं है. रशीद लतीफ ने आगे कहा कि दानिश का मैच फिक्सिंग के आरोपों को स्वीकार करना पाकिस्तान क्रिकेट समुदाय के लिए बड़ा झटका है. दानिश कनेरिया साल 2012 से इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड द्वारा लगाए गए आजीवन प्रतिबंध झेल रहे है.

Pakistani Batsman Azhar Ali’s Run Out Against Australia: पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली का रन आउट देख हंसी से लोटपोट हो जाएंगे

Brian Lara Praise Prithvi Shaw: ब्रायन लारा बोले- 18 साल की उम्र में नहीं खेल पाता था पृथ्वी शॉ जैसे झन्नाटेदार शॉट्स

 

Tags

Advertisement