नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के फास्ट बॉलर डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. स्टेटगन के नाम से मशहूर स्टेन काफी समय से चोट के चलते क्रिकेट नहीं खेल पा रहे थे. हाल ही में इंग्लैंड में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप में डेल स्टेन चोट के कारण शामिल नहीं हो पाए. डेल स्टेन ने साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 439 विकेट लिए हैं. डेल स्टेन का 2019-20 के लिए साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट करार था लेकिन उन्होंने अपनी चोट के चलते बोर्ड को अवगत कराया और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. हालांकि वह वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहेंगे.
डेल स्टेन के अपने टेस्ट करियर में 93 मैचों में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान उन्होंने 93 टेस्ट मैचों की 171 पारियों में बॉलिंग करते हुए 439 विकेट लिए. वह टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वहीं अगर विश्व टेस्ट क्रिकेट में देखा जाए तो वह सबसे अधिक विकेट लेने वाले दुनियां आठवें बॉलर हैं.
टेस्ट क्रिकेट में डेल स्टेन से ज्यादा विकेट मुथैया मुरलीधरन 800, शेन वार्न 708, अनिल कुंबले 619, जेम्स एंडरसन 575, ग्लेन मैक्ग्रा 563, कोर्टनी वाल्श 519 और स्टुअर्ट ब्रॉ़ड 450 विकेट लिए हैं.
36 वर्षीय डेल स्टेन ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 16 साल पहले 17 दिसंबर 2004 को पोर्ट एलिजाबेथ में इंग्लैंड के खिलाफ की. वह लंबे समय तक साउथ अफ्रीका की फास्ट बॉलिंग की धुरी बने रहे. इस दौरान उन्होंने एलन डोनाल्ड, शॉन पोलॉक, मखाया एन्टिनी, मोने मोर्कल जैसे गेंदबाजों के साथ बॉलिंग की. डेल स्टेन ने अपने करियर का आखिरी मैच 21 फरवरी 2021 को श्रीलंका के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में खेला.
डेल स्टेन को अक्सर स्टेनगन कहा जाता था. उनका सामना करने में दुनियाभर के बल्लेबाज कतराते थे. एक समय फास्ट बॉलिंग में उनकी तूती बोलती थी. डेल स्टेन 9 टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट झटकने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं.
स्टेन को बीते रविवार 4 अगस्त को साउथ अफ्रीका क्रिकेट के स्ट्रीटवाइस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड को भेजे पत्र में डेल स्टेन ने लिखा कि आज मैं टेस्ट क्रिकेट के उस फॉरमेट से अलग हो रहा है जो मुझे सबसे प्रिय था. मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट इस खेल का सबसे बेहतरीन वर्जन है जो आपकी मानसिक, शारीरिक और भावात्मक तौर पर परीक्षा लेता है. उन्होंने लिखा कि दोबारा न खेल पाना सोचकर ही काफी बुरा लगता है लेकिन कभी नहीं खेल पाना ज्यादा दर्द भरा है. उन्होंने खत में आगे लिखा कि इसलिए में वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलता रहूंगा.
इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने एबीपी न्यूज से बात करते…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों का असर सोने के रेट पर देखने को मिल सकता है.…
उत्पन्ना एकादशी हर साल मार्गशीर्ष मास में आती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस एकादशी…
रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म के पहले शेड्यूल की पूरी शूटिंग बैंकॉक में हुई,…
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर रविवार सुबह…
महाराष्ट्र में महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल हो सकता है। शुरुआत में महाराष्ट्र…