Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Dale Steyn retires from Test cricket: साउथ अफ्रीका के तूफानी बॉलर डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, वनडे और टी20 में जारी रहेगा सफर

Dale Steyn retires from Test cricket: साउथ अफ्रीका के तूफानी बॉलर डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, वनडे और टी20 में जारी रहेगा सफर

Dale Steyn retires from Test Cricket: साउथ अफ्रीका के फॉस्ट बॉलर डेल स्टेन के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंनों साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड को भेजे खत में अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया. डेल स्टेन साउथ अफ्रीका के सबसे कामयाब टेस्ट बॉलर हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 93 टेस्ट मैच खेले जिनमें रिकॉर्ड 439 विकेट लिए. विश्व टेस्ट क्रिकेट में वह सबसे अधिक विकेट लेने वाले आठवें गेंदबाज हैं. हालांकि डेल स्टेन ने कहा है कि वह साउथ अफ्रीका के लिए वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते रहेंगे.

Advertisement
Dale Steyn retires from Test Cricket
  • August 5, 2019 10:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के फास्ट बॉलर डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. स्टेटगन के नाम से मशहूर स्टेन काफी समय से चोट के चलते क्रिकेट नहीं खेल पा रहे थे. हाल ही में इंग्लैंड में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप में डेल स्टेन चोट के कारण शामिल नहीं हो पाए. डेल स्टेन ने साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 439 विकेट लिए हैं. डेल स्टेन का 2019-20 के लिए साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट करार था लेकिन उन्होंने अपनी चोट के चलते बोर्ड को अवगत कराया और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. हालांकि वह वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहेंगे.

डेल स्टेन के अपने टेस्ट करियर में 93 मैचों में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान उन्होंने 93 टेस्ट मैचों की 171 पारियों में बॉलिंग करते हुए 439 विकेट लिए. वह टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वहीं अगर विश्व टेस्ट क्रिकेट में देखा जाए तो वह सबसे अधिक विकेट लेने वाले दुनियां आठवें बॉलर हैं.

https://youtu.be/XXXGPTOADbY

टेस्ट क्रिकेट में डेल स्टेन से ज्यादा विकेट मुथैया मुरलीधरन 800, शेन वार्न 708, अनिल कुंबले 619, जेम्स एंडरसन 575, ग्लेन मैक्ग्रा 563, कोर्टनी वाल्श 519 और स्टुअर्ट ब्रॉ़ड 450 विकेट लिए हैं.

36 वर्षीय डेल स्टेन ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 16 साल पहले 17 दिसंबर 2004 को पोर्ट एलिजाबेथ में इंग्लैंड के खिलाफ की. वह लंबे समय तक साउथ अफ्रीका की फास्ट बॉलिंग की धुरी बने रहे. इस दौरान उन्होंने एलन डोनाल्ड, शॉन पोलॉक, मखाया एन्टिनी, मोने मोर्कल जैसे गेंदबाजों के साथ बॉलिंग की. डेल स्टेन ने अपने करियर का आखिरी मैच 21 फरवरी 2021 को श्रीलंका के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में खेला.

डेल स्टेन को अक्सर स्टेनगन कहा जाता था. उनका सामना करने में दुनियाभर के बल्लेबाज कतराते थे. एक समय फास्ट बॉलिंग में उनकी तूती बोलती थी. डेल स्टेन 9 टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट झटकने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं.

स्टेन को बीते रविवार 4 अगस्त को साउथ अफ्रीका क्रिकेट के स्ट्रीटवाइस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड को भेजे पत्र में डेल स्टेन ने लिखा कि आज मैं टेस्ट क्रिकेट के उस फॉरमेट से अलग हो रहा है जो मुझे सबसे प्रिय था. मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट इस खेल का सबसे बेहतरीन वर्जन है जो आपकी मानसिक, शारीरिक और भावात्मक तौर पर परीक्षा लेता है. उन्होंने लिखा कि दोबारा न खेल पाना सोचकर ही काफी बुरा लगता है लेकिन कभी नहीं खेल पाना ज्यादा दर्द भरा है. उन्होंने खत में आगे लिखा कि इसलिए में वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलता रहूंगा.

Mahendra Singh Dhoni Patrolling In Jammu Kashmir Article 370 Revoking: महेंद्र सिंह धोनी बने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के गवाह, घाटी में हैं ले रहे हैं आर्मी ट्रेनिंग

Anushka Sharma Virat Kohli Photo: वेस्टइंडीज दौरे पर विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ कर रहे इन्जॉय, देखें तस्वीरें

https://youtu.be/DaNAfutbTe4

Tags

Advertisement