Advertisement
  • होम
  • खेल
  • 2019 क्रिकेट विश्व कप खेलना चाहते हैं डेल स्टेन, 2 साल बाद हुई टीम में वापसी

2019 क्रिकेट विश्व कप खेलना चाहते हैं डेल स्टेन, 2 साल बाद हुई टीम में वापसी

साउथ अफ्रीका के तूफानी बॉलर डेल स्टेन की 2 साल बाद वनडे क्रिकेट में वापसी हुई है. वह 30 सितंबर से शुरू हो रही जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में उन्हें 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. डेल स्टेन ने 2019 क्रिकेट विश्व कप में खेलने की इच्छा जाहिर की है. उनका कहना है कि वह साउथ अफ्रीका को क्रिकेट विश्व कप 2019 जीतते हुए देखना चाहते हैं.

Advertisement
Dale Steyn come back in South Africa one day team He want to play 2019 cricket world Cup
  • September 28, 2018 7:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा है कि उनका इरादा 2019 क्रिकेट विश्व कप में साउथ अफ्रीका की टीम में शामिल होना है. उन्होंने कहा कि वह टीम में शामिल होकर दक्षिण अफ्रीका के लिए विश्व कप जीतना चाहते हैं. साउथ अफ्रीका के इस सुपर फास्ट बॉलर की वापसी साल 2016 में दक्षिण अफ्रीका की टीम में हुई तब साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को एकदिवसीय सीरीज में 5-0 से हराया था.

चोट के कारण साउथ अफ्रीका टीम से काफी दिनों बाहर रहे डेल स्टेन करीब 2 साल बाद वनडे क्रिकेट में वापसी की है. 30 सितंबर से जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरु हो रही एकदिवसीय सीरीज में डेल स्टेन को 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. उनकी गैरहाजिरी के दौरान साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजी की बागडोर कागिसो रबाडा और लूंगी एनगिडी ने संभाली. हाल ही में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कोच ओटिस गिब्सन ने डेल स्टेन को देश का सबसे तेज गेंदबाज बताया. देखना दिलचस्प होगा की 35 साल के डेल स्टेन क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में क्या गुल खिलाएंगे?

आगामी विश्व कप 2019 के बारें उन्होंने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी की विश्व कप में खेलने ख्वाहिश होती है मैं भी साउथ अफ्रीका की तरफ से विश्व में खेलना चाहता हूं. अगर मैं व्यक्तिगत तौर पर कहूं तो मुझे दुनिया में उतनी कोई चीज प्रिय नहीं है जितना मैं दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप जीतते हुए देखना चाहता हूं. उन्होंने आगे कहा, मुझे चुनौतियां स्वीकार करना अच्छा लगता है, मैं सोचता हूं कि मेरी वापसी से कासिगो रबाडा और लूंगी एनगिडी को बल मिलेगा. हम तीनों मिलकर साउथ अफ्रीका के लिए बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

डेल स्टेन ने अपना अंतिम एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच 12 अक्टूबर 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केपटाउन में खेला था. उस मैच में डेल स्टेन ने 9.2 ओवर की गेंदबाजी की और 56 रन दिए थे. उन्हें इस मैच में एक भी विकेट नहीं मिला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने ये वनडे सीरीज 5-0 से जीती थी.

India vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने शिखर धवन को आउट करते ही कर ली वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

 

https://youtu.be/WkXZcPNXtow

Tags

Advertisement