नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग की 67 किलोग्राम कैटेगरी में 19 साल के जेरेमी लालरिननुंगा ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है। जेरेमी का इस जीत पर कहना है कि ये उनके लिए किसी सपने के सच होने के जैसा है। उन्होंने इसके साथ ही टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू का शुक्रिया भी अदा किया है। जेरेमी ने कहा कि मीराबाई चानू ने उनके कॉमनवेल्थ गेम्स के इस सफर में बहुत अहम भूमिका निभाई है।
लालरिननुंगा ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद कहा कि कुछ समय के लिए मेरा फोन वॉलपेपर राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक रहा है। 2018 में युवा ओलंपिक जीतने के बाद अन्य वजहों से मुझे अपना पहला बड़ा पदक जीतने में काफी समय लगा।
भारतीय वेटलिफ्टर ने अपनी सफलता का श्रेय मीराबाई चानू को दिया है। चानू ने शनिवार को महिलाओं के 49 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता था। जेरेमी ने कहा कि मीराबाई दीदी मेरे लिए बड़ी बहन के जैसी हैं और मेरे लिए बहुत बड़ी प्रेरक रही हैं। आयोजन से पहले भी वो मेरे पास आईं थी और मुझे अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया था। मुझे मीराबाई दीदी से अभी बहुत कुछ सीखना है। उनकी कार्यशैली शानदार है। उम्मीद है कि मैं भी उनके जैसे ओलंपिक में पदक जीतूंगा।
जेरेमी लालरिननुंगा ने गोल्ड जीतने के बाद कहा कि वो स्वर्ण पदक अपने सबसे बड़े समर्थकों, दादा-दादी को समर्पित करना चाहते है। मिजोरम के इस युवा खिलाड़ी ने आगे कहा कि वो अपने माता-पिता के साथ अपनी जीत का जश्न मनाना चाहते हैं।
कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन यानि रविवार को युवा वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने गोल्ड जीता। इसके बाद वेटलिफ्टर अचिंत शुली ने भी सोने का तमगा अपने नाम किया। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में ये भारत का तीसरा गोल्ड मेडल है। अब भारत के खाते में 6 मेडल आ चुके हैं। सबसे खास बात ये है कि सभी मेडल वेटलिफ्टरों ने जीते है।
बता दें कि तीसरे दिन जैरेमी और अचिंत के गोल्ड मेडल जीतने से भारत को मेडल टेबल में शनिवार की तुलना में दो स्थान का फायदा हुआ। अब भारत के खाते में कुल 3 गोल्ड समेत 6 मेडल हो गए हैं। इस तरह टीम इंडिया पदक तालिका में 6वें स्थान पर पहुंच गई है।
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…