CWG 2022: नई दिल्ली। ब्रिटेन के बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन भी भारतीय खिलाड़ियों ने वेटलिफ्टिंग में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। रविवार का खेल खत्म होने तक भारतीय पदक तालिका में एक और गोल्ड जुड़ गया। युवा वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने भारत को इस कॉमनवेल्थ में तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया […]
नई दिल्ली। ब्रिटेन के बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन भी भारतीय खिलाड़ियों ने वेटलिफ्टिंग में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। रविवार का खेल खत्म होने तक भारतीय पदक तालिका में एक और गोल्ड जुड़ गया। युवा वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने भारत को इस कॉमनवेल्थ में तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया है। 21 साल के अचिंता शेउली ने 73 किलोवर्ग के फाइनल में रिकॉर्ड वजन उठाकर इतिहास रच दिया।
कॉमन वेल्थ गेम्स में भारोत्तोलक अचिंता शुली ने पुरुषों के 73 किग्रा वर्ग में भारत के लिए तीसरा भारोत्तोलन स्वर्ण पदक जीता।#CommonwealthGames2022 pic.twitter.com/qOx37RRcNu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2022
अचिंता ने अपने फाइनल मैच में कुल 313 किलो का भार उठाकर इतिहास रच दिया। शेउली ने स्नैच में 143 किलो वजन उठाया जो कि राष्ट्रमंडल खेलों का अब नया रिकॉर्ड हैं। उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 170 किलो समेत कुल 313 किलो वजन उठाकर राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन भारत को दो गोल्ड मेडल मिले। सबसे पहले जेरेमी लालरिननुंगा ने देश के लिये गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद अचिंता शेउली ने सोना अपने नाम किया। 21 वर्ष के अचिंता शेउली पश्चिम बंगाल के रहने वाले है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल मीराबाई चानू ने शनिवार को वेटलिफ्टिंग में ही जीता था।