CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा टी-20 फाइनल, ये होगी प्लेइंग-11

नई दिल्ली। 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है। जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने खुद से मजबूत मानी जा रही इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बना ली है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने भी सेमीफाइनल में अपने प्रतिद्वंदी न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर फाइनल का […]

Advertisement
CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा टी-20 फाइनल, ये होगी प्लेइंग-11

SAURABH CHATURVEDI

  • August 7, 2022 12:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है। जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने खुद से मजबूत मानी जा रही इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बना ली है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने भी सेमीफाइनल में अपने प्रतिद्वंदी न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया है। अब आज रात 9:30 बजे फाइनल में भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाएगा। इस महत्वपूर्ण मैच में भारतीय टीम अपने प्लेइंग-11 में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव कर सकती है।

भारत की संभावित प्लेइंग-11

स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमाइमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, राधा यादव, रेणुका सिंह, मेघना सिंह

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11

मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, रचेल हेंस, बेथ मूनी, ग्रेस हैरिस, ताहलिया मैक्ग्रा, जेस जोनासन, एश्ली गार्डनर, मेगन शूट, डार्सी ब्राउन, एलाना किंग

इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 5 रन से दी मात

बता दें कि इंग्लैंड ने अपनी पारी के 17 ओवर में तीन विकेट खोकर 135 रन बना लिए थे। मेजबान टीम को अंतिम के तीन ओवरो में मात्र 30 रनों की जरूरत थी और दो सेट बल्लेबाज कप्तान नैट शिवर और एमी जोंस क्रीज पर खेल रही थीं। यहां से भारतीय की महिला गेंदबाजों ने पासा पलट दिया। स्टार प्लेयर स्नेह राणा ने 18वें ओवर में सिर्फ 3 रन दिए और जोंस का महत्वपूर्ण विकेट भी ले लिया। इसके बाद अंतिम दो ओवर में इंग्लैंड को 27 रनों की जरूरत थी। 19वां ओवर डालने आई पूजा वस्त्रकार ने मात्र 13 रन दिए। अंतिम ओवर फिर इंग्लैंड को जीत के लिए 14 रनों की आवश्यकता थी लेकिन वो सिर्फ 9 रन ही बना सकीं। जिससे भारतीय महिला टीम ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में 5 रन से जीत दर्ज कर ली और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

भारत जीत की है प्रबल दावेदार

बता दें कि इंग्लैंड की ही तरह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टी-20 में इंडियन विमेंस टीम का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 23 T-20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से भारतीय टीम को सिर्फ 6 मैचों में जीत मिली है। और 16 दफा ऑस्ट्रेलियाई टीम जीती है वहीं 1 मुकाबले में कोई परिणाम नहीं आ सका। हालांकि जिस शानदार तरीके से करीबी मुकाबले में भारतीय महिलाओं ने इंग्लिश टीम को हाराया है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि भारत कॉमनवेल्थ के फाइनल में जीत का प्रबल दावेदार है।

CWG 2022: कॉमनवेल्थ टी-20 के फाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम, ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना

CWG 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 4 रन से दी मात, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत

 

Advertisement