नई दिल्ली। इंग्लैंड के बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है. अब भारतीय बैडमिंटन स्टार किदांबी श्रीकांत ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेले गए मुकाबले में सिंगापुर के जिया हेंग तेह को लगातार गेमों में 21-15, 21-18 से मात दी. दरअसल, इस मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत पैरों के चोट से जूझ रहे थे, लेकिन उन्होंने इस चोट को आड़े नहीं आने दिया.
बता दें कि, स्क्वैश में दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता. भारतीय जोड़ी ने इस ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की लोब्बन डोना और पिले कैमरून की जोड़ी को 2-0 से मात दी. पल्लीकल और सौरव ने पहला गेम 11-8 और दूसरा गेम 11-4 से जीता. इससे पहले हॉकी में भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. भारतीय महिला टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में न्यूजीलैंड को 2-1 से हरा दिया.
गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बॉक्सर निकहत ज़रीन ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने 48-50 किग्रा फ्लाईवेट कैटेगरी में यह गोल्ड मेडल जीता है. भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन ने 48-50 किग्रा फ्लाईवेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतने के बाद कहा कि देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर बेहद खुश हूं. वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद यह मेरे लिए बड़ा टूर्नामेंट था. मेरे देश के लोगों ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भी मेरे से गोल्ड मेडल की उम्मीद की थी, और अब ऐसा करने के बाद बहुत ज्यादा खुश हूं.
यह भी पढ़े-
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खजुराहो में देश की पहली बहुउद्देशीय केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना की…
जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो रात करीब 9:15 बजे का बताया जा रहा है, जो…
जयपुर जिले के कोटपूतली क्षेत्र में साढ़े तीन साल की बच्ची 700 फीट गहरे बोरवेल…
Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary: प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक महान नेता और प्रभावशाली…
हमे सर्दियों में भरपूर मात्रा में पानी और लिक्विड पीना चाहिए जिससे हमारी त्वचा कोमल,…
Rupee At All-Time Low: डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर…