पूनम यादव ने उठाया 98 KG वजन, अब बस गोल्ड पर नज़र

नई दिल्ली, इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन यानी आज भारतीय खिलाड़ियों को 9 मेडल मैचों में उतरना हैं, जिसमें वेटलिफ्टर पूनम यादव भी खास हैं, उनसे गोल्ड की उम्मीद की जा रही है. स्नैच राउंड – बेस्ट अटेंप 98 किग्रा पहला प्रयास: 95 किग्रा उठाने में असफल […]

Advertisement
पूनम यादव ने उठाया 98 KG वजन, अब बस गोल्ड पर नज़र

Aanchal Pandey

  • August 2, 2022 3:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन यानी आज भारतीय खिलाड़ियों को 9 मेडल मैचों में उतरना हैं, जिसमें वेटलिफ्टर पूनम यादव भी खास हैं, उनसे गोल्ड की उम्मीद की जा रही है.

स्नैच राउंड – बेस्ट अटेंप 98 किग्रा

पहला प्रयास: 95 किग्रा उठाने में असफल
दूसरा राउंड: 95 किग्रा उठाया
तीसरा राउंड: 98 किग्रा उठाया

बता दें, पूनम ने पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में गोल्ड मेडल जीता था. तब वह 69 किग्रा इवेंट में उतरी थीं, इससे पहले 2014 कॉमनवेल्थ में पूनम ने 63 किग्रा इवेंट में ब्रॉन्ज जीता था. वह 2015 कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप में भी गोल्ड जीत चुकी है, ऐसे में आज भी पूनम से गोल्ड मेडल की उम्मीद की जा रही है.

वेटलिफ्टिंग में भारत ने जीते 7 मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अब तक वेटलिफ्टिंग इंवेंट में भारत को सात मेडल मिल चुके हैं, चौथे दिन हरजिंदर कौर ने वूमेन्स वेटलिफ्टिंग के 71 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया, बता दें, हरजिंदर ने स्नैच में 93 और क्लीन एंड जर्क में 119 किलो का वजन उठाया था. मतलब उन्होंने कुल 212 किलो का भार उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया. फिलहाल, भारत ने चौथे दिन तक कुल 9 मेडल हासिल कर लिए हैं, जिसमें तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन ही ब्रॉन्ज मेडल हैं.

कॉमनवेल्थ में भारत ने मनवाया लोहा, अब तक भारत ने हासिल किए इतने पदक

Advertisement