नई दिल्ली। इंग्लैंड के बर्गिम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहली बार खेल रही भारत की पहलवान अंशू मलिक 57 किग्रा भारवर्ग का फाइनल मुकाबला हार गई. इस वजह से अंशू को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. दरअसल, भारतीय पहलवान अंशू का नाइजीरिया की ओदुनायो फोलासादे अदेकुओरोए के साथ फाइनल मैच हुआ था। […]
नई दिल्ली। इंग्लैंड के बर्गिम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहली बार खेल रही भारत की पहलवान अंशू मलिक 57 किग्रा भारवर्ग का फाइनल मुकाबला हार गई. इस वजह से अंशू को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. दरअसल, भारतीय पहलवान अंशू का नाइजीरिया की ओदुनायो फोलासादे अदेकुओरोए के साथ फाइनल मैच हुआ था। जिसमें वो 7-4 से मुकाबला हार गई। फाइनल में हार के बाद अंशू मैट पर ही रोने लग गई थी। बता दें कि गोल्ड मेडलिस्ट ओदुनायो ने साल 2014 और 2018 के कॉमनवेल्थ में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। हालांकि, फाइनल में हार के बावजूद अंशू मलिक को सिल्वर मेडल मिला. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई बड़ी हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं.
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंशू मलिक के सिल्वर मेडल जीतने पर ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने लिखा कि- जन्मदिन के अवसर पर सिल्वर मेडल जीतने पर ढेर सारी बधाई. आपके आने वाले भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं. साथ ही प्रधानमंत्री ने लिखा कि खेलों के प्रति आपका यह जुनून आने वाले समय में कई एथलीटों को प्रेरित करेगा.
Congratulations to @OLyAnshu on winning the Silver medal in wrestling and that too on her birthday. My best wishes to her for a successful sporting journey ahead. Her passion towards sports motivates many upcoming athletes. pic.twitter.com/twXSzlrHxU
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2022
वहीं, भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी सिल्वर मेडल जीतने पर पहलवान अंशू मलिक को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, पहलवान अंशु मलिक को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के कुश्ती में रजत पदक जीतने के लिए को बधाई… आपने एक बेहतरीन पहलवान के तौर पर खुद को साबित किया है. आपके प्रयासों और आगामी दिनों के लिए मेरी शुभकामनाएं.
Congratulations to Anshu Malik for winning silver in wrestling at the #CommonwealthGames. You have proved your mettle as one of the best international wrestlers. My best wishes for all your future endeavours.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 5, 2022
केन्द्रीय युवा एंव खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी ट्वीट कर लिखा कि कॉमनवेल्थ गेम्स में अंशु मलिक के सिल्वर मेडल जीतने से काफी उत्साहित हूं. भारतीय पहलवान के सामने मजबूत विरोधी थीं, लेकिन आपने शानदार तरीके से लड़ाई लड़ी. इस मेडल से दोहरी खुशी मिली है, क्योंकि आज आपका जन्मदिन भी है.
Thrilled that Anshu Malik has won a Silver in her first-ever CWG outing!!!
You had a tough opponent but you put up a great fight. The medal is a double celebration because it's your birthday today!
Your focused training at #SAINCOE Sonipat, foreign exposures has reaped results. pic.twitter.com/3vUXUjUJAs
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 5, 2022