Advertisement

CWG 2022 Medal Tally: इंग्लैंड नंबर-1 बनने से महज 3 गोल्ड से पीछे, शीर्ष पर है ऑस्ट्रेलिया

नई दिल्ली। इंग्लैंड के बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में टॉप पर रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड (England) के बीच दौड़ लगी हुई है. राष्ट्रमंडल खेलों की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया मेडल जीतने के मामले में काफी आगे निकल गया था. लेकिन मेजबान इंग्लैंड ने धीरे-धीरे पदक जीतकर करीब […]

Advertisement
CWG 2022 Medal Tally: इंग्लैंड नंबर-1 बनने से महज 3 गोल्ड से पीछे, शीर्ष पर है ऑस्ट्रेलिया
  • August 6, 2022 12:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। इंग्लैंड के बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में टॉप पर रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड (England) के बीच दौड़ लगी हुई है. राष्ट्रमंडल खेलों की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया मेडल जीतने के मामले में काफी आगे निकल गया था. लेकिन मेजबान इंग्लैंड ने धीरे-धीरे पदक जीतकर करीब आ गया है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 50 गोल्ड मेडल अपने नाम किए है. वहीं मेजाबान इंग्लैंड ने 47 गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. यानी अब तक हुए 190 गोल्ड मेडल के फैसलों में आधे से ज्यादा गोल्ड इन दोनों देशों के हिस्से आए हैं.

कनाडा और न्यूजीलैंड ने किया है शानदार प्रदर्शन

बता दें कि इस कॉमनवेल्थ गेम्स में कनाडा और न्यूजीलैंड के एथलीट ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया हैं. कनाडा को अब तक 19 गोल्ड मेडल जीते हैं। वहीं न्यूजीलैंड ने 17 गोल्ड जीतकर चौथे पायदान पर अपना दबदबा कायम रख रखा है. गौरतलब है कि भारत ने भी यहां टॉप-5 में अपना मुकाम बनाने में कामयाब रहा है. दरअसल, आठवें दिन भारतीय पहलवानों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत को तीन गोल्ड मिले और वह कुल 9 गोल्ड के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गया है.

भारत को और मेडलों की है उम्मीद

वहीं, राष्ट्रमंडल खेल के खत्म होने में अभी तीन दिन और बाकी है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों से उम्मीद है कि कुछ और मेडल जीतकर मेडल टैली में अपनी रैंक सुधारेंगे. भारतीय एथलीट इन तीन दिनों में कुश्ती और बॉक्सिंग में मेडल्स की बरसात कर सकते हैं. बैडमिंटन और टेबल टेनिस में भी बड़े पदकों की संभावना जताई जा रही है। कॉमनवेल्थ गेम्स के आठ दिनों के बाद ऐसी है मेडल टेबल…

रैंक देश गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज टोटल मेडल
1 ऑस्ट्रेलिया 50 44 46 140
2 इंग्लैंड 47 46 38 131
3 कनाडा 19 24 24 67
4 न्यूजीलैंड 17 11 13 41
5 इंडिया 9 8 9 26
6 स्कॉटलैंड 8 8 19 35
7 दक्षिण अफ्रीका 7 7 8 22
8 नाइजीरिया 7 3 6 16
9 मलेशिया 4 4 3 11
10 जमैका 3 2 1 6

 

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement