नई दिल्ली। इंग्लैंड के बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games) का आज यानी 3 अगस्त को छठा दिन है. वहीं, अब तक टोटल 128 गोल्ड मेडल्स का निर्णय हो चुका है. बता दें कि इन मेडलों में से ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने सबसे ज्यादा 42 गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. फिलहाल यह देश कुल 106 मेडल जीत चुका है. पदकों के इस शतक के साथ ऑस्ट्रेलिया मेडल टैली में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है. वहीं, मेजबान इंग्लैड (England) यहां दूसरे नंबर जगह बनाई हुई है. मेजबान टीम इंग्लैंड ने अब तक 31 गोल्ड के साथ कुल 86 पदक अपने नाम कर चुका है.
बता दें कि मेडल्स की इस रेस में फिलहाल भारत (India) बहुत पीछे है. भारत के हिस्से अब तक महज 13 पदक हाथ लगे हैं. इनमें 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 रजत पदक हैं. भारत मेडल टैली में छठे पायदान पर मौजूद हैं. 72 देशों में से अब तक कुल 29 देशों ने मेडल जीते हैं. टॉप-10 में कौन-कौन से देश शामिल हैं? यहां देखें..
पोजीशन नंबर देश गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज टोटल मेडल
1 ऑस्ट्रेलिया 42 32 32 106
2 इंग्लैंड 31 34 21 86
3 न्यूजीलैंड 13 7 6 26
4 कनाडा 11 16 19 46
5 दक्षिण अफ्रीका 6 5 5 16
6 भारत 5 5 3 13
7 स्कॉटलैंड 3 8 15 26
8 वेल्स 3 2 8 13
9 मलेशिया 3 2 3 8
10 नाइजीरिया 3 1 4 8
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…