नई दिल्ली। इंग्लैंड के बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games) का आयोजन की शुरुआत हुआ आज यानी 3 अगस्त को छह दिन हो चुके है. वहीं, अब तक कुल मिलकार 128 गोल्ड मेडल्स का फैसला हो चुका है. बता दें कि इन मेडलों में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने शतक लग चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी कॉमनवेल्थ गेम्स काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में अब तक 128 गोल्ड मेडल्स में से 42 स्वर्ण पदकों पर जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया कुल 32 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज मेडल पर जीत कर टोटल 106 पदक के साथ शतक मार चुकी है। अगर अंक तालिका को पर नजर डाले तो ऑस्ट्रेलिया सबसे उपर बनी हुई है। इसके बाद मेजबानी कर रही इंग्लैंड ने 31 गोल्ड मेडल के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
बता दें कि मेडल्स की इस रेस में फिलहाल भारत (India) बहुत पीछे है. भारत के हिस्से अब तक महज 13 पदक हाथ लगे हैं. इनमें 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 रजत पदक हैं. भारत मेडल टैली में छठे पायदान पर मौजूद हैं. 72 देशों में से अब तक कुल 29 देशों ने मेडल जीते हैं. टॉप-10 में कौन-कौन से देश शामिल हैं? यहां देखें..
पोजीशन नंबर देश गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज टोटल मेडल
1 ऑस्ट्रेलिया 42 32 32 106
2 इंग्लैंड 31 34 21 86
3 न्यूजीलैंड 13 7 6 26
4 कनाडा 11 16 19 46
5 दक्षिण अफ्रीका 6 5 5 16
6 भारत 5 5 3 13
7 स्कॉटलैंड 3 8 15 26
8 वेल्स 3 2 8 13
9 मलेशिया 3 2 3 8
10 नाइजीरिया 3 1 4 8
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…