नई दिल्ली। इंग्लैंड के बर्गिम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे है। वहीं, अब भारतीय पहलवान साक्षी मलिक ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। इस पहलवान खिलाड़ी ने फ्रीस्टाइल 62 किग्रा वर्ग में कनाडा की एन्ना गोडिनेज गोंजालेज को मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. दरअसल, साक्षी मलिक ने पहले विपक्षी खिलाड़ी को चित्त कर चार अंक हासिल किए. उसके बाद पिनबॉल से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. गौरतलब है कि पहलवान साक्षी मलिक का यह पहला गोल्ड मेडल है. वह इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में सिल्वर मेडल और कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में कांस्य पदक अपने नाम कर चुकी हैं. इसी बीच पीएम मोदी ने पहलवान को ट्वीट कर बधाई दी है।
बता दें कि साक्षी मलिक के गोल्ड मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई जानी मानी हस्तियों ने अपनी बधाई दी हैं. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हमारे एथलीट लगातार हमें गौरवान्वित कर रहे हैं. साक्षी मलिक के बेहतरीन प्रदर्शन से बेहद उत्साहित हूं. कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने पर उन्हें बधाई. साथ ही पीएम ने लिखा कि वह टैलेंट की पावरहाउस होने के साथ-साथ काफी मेहनती भी हैं.
वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने भी ट्वीट कर साक्षी मलिक को बधाई और शुभकामनाए दी हैं. राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कॉमनवेल्थ गेम्स में साक्षी मलिक के ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई और शुभकानाएं. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि साक्षी मलिक ने बेहद मुश्किल चुनौती को पार कर भारतीयों को गौरवान्वित किया है. साथ ही उन्होंने लिखा कि आप हमारे युवाओं, खासकर लड़कियों के लिए एक आदर्श हैं. आप आने वाले दिनों में और बेहतर करें, हार्दिक बधाई!
गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स में साक्षी मलिक का यह पहला गोल्ड मेडल है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में साक्षी मलिक सिल्वर मेडल जीती थी, जबकि कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में साक्षी मलिक ने कांस्य पदक अपने नाम किया था, लेकिन इस बार उन्होंने शानदार खेल का नजारा पेश कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…