नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट की आयोजन हो रहा है। इतने बड़े टूर्नामेंट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम इतिहास रचने से मात्र एक कदम दूर रह गई। टीम इंडिया को रोमांचक फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथो 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस टूर्नामेंट में भारत के […]
नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट की आयोजन हो रहा है। इतने बड़े टूर्नामेंट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम इतिहास रचने से मात्र एक कदम दूर रह गई। टीम इंडिया को रोमांचक फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथो 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस टूर्नामेंट में भारत के खाते में सिल्वर मेडल आया।
22वें राष्ट्रमंडल खेल के रोमांचक फाइनल में आस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रनों से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट मैदान में खेला जा रहा कॉमनवेल्थ टी-20 फाइनल मुकाबला मैच के आखिरी ओवर तक गया। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 161 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 152 रन ही बना सकी और 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि भारतीय महिला टीम अंतिम ओवर तक लड़ी लेकिन उनको दूसरे पोजिशन पर रहते हुए सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा।
भारतीय टीम के तरफ से सबसे ज्यादा रन हरमनप्रीत कौर ने बनाए। उन्होंने 43 गेंद में 65 रन की पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट एश्ली गार्डनर ने लिए। बता दें कि भारतीय महिला टीम की दोनों सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा इस फाइनल मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। स्टार प्लेयर मंधाना 7 गेंद में सिर्फ 6 रन बना पाईं और बोल्ड हो गईं। वहीं दूसरी तरफ शेफाली वर्मा का कैच छूटने पर भी वह इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाईं और 7 गेंद में सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह
मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, बेथ मूनी, रचेल हेंस, ग्रेस हैरिस, ताहलिया मैक्ग्रा, एश्ली गार्डनर, जेस जोनासन, मेगन शूट, डार्सी ब्राउन, एलाना किंग