नई दिल्ली। 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने खुद से मजबूत मानी जा रही इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराकर इस टूर्नामेंट के विमेंस टी-20 क्रिकेट के फाइनल में जगह बना ली है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया है। रविवार यानि आज रात 9:30 बजे फाइनल में भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
बता दें कि इंग्लैंड की ही तरह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टी-20 में इंडियन विमेंस टीम का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 23 T-20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से भारतीय टीम को सिर्फ 6 मैचों में जीत मिली है। और 16 दफा ऑस्ट्रेलियाई टीम जीती है वहीं 1 मुकाबले में कोई परिणाम नहीं आ सका। हालांकि जिस शानदार तरीके से करीबी मुकाबले में भारतीय महिलाओं ने इंग्लिश टीम को हाराया है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि भारत कॉमनवेल्थ के फाइनल में जीत का प्रबल दावेदार है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में इतिहास रच दिया है। भारत ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 4 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। बता दें कि राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार महिला क्रिकेट टीम को शामिल किया गया है और इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पहले ही अटैम्प्ट में फाइनल में जगह बना ली है।
भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन बनाए। भारतीय स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने 32 गेंदों पर 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। विपक्षी टीम की जेमाइमा रोड्रिगेज ने 31 गेंदों पर 44 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की महिला टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी। इंग्लिश कप्तान नैट शिवर ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। वहीं भारतीय टीम की ओर से स्नेह राणा ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…