खेल

CWG 2022 Indian Medal Tally: भारत 13 मेडल के साथ छठे पायदान पर है, देखें पदक विजेताओं की पूरी लिस्ट

 

नई दिल्ली। इंग्लैंड के बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के पांच दिनों में अब तक 128 गोल्ड मेडल्स का निर्णय निकल चुका है। हालांकि भारत के हिस्से महज 5 गोल्ड ही आए हैं. इन 5 स्वर्ण पदकों के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ियों ने 5 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल भी अपने नाम किए है. कुल 13 मेडलो के साथ भारत फिलहाल राष्ट्रमंडल खेल 2022 की मेडल तालिका में छठे स्थान पर मौजूद है. भारत के ये 13 मेडल विनर कौन-कौन है, यहां देखें..

CWG 2022: 2nd Day

1. गुरुराज पुजारी (ब्रॉन्ज मेडल)

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को वेटलिफ्टर गुरुराजा पुजारी ने दूसरा मेडल दिलाया. उन्होंने पुरुषों के 61kg भारवर्ग में 269kg वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

2.संकेत महादेव सागर (सिल्वर मेडल)

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को अपना पहला पदक वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर ने दिलाया. कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन उन्होंने पुरुषों के 55kg भारवर्ग में स्नैच में 113kg और क्लीन एंड जर्क में 135kg यानी कुल 248kg वजन उठाकर सिल्वर अपने नाम किया. वह गोल्ड मेडलिस्ट वेटलिफ्टर मलेशिया के मोहम्मद अनिक से महज 1kg पीछे रहे.

3. मीराबाई चानू (गोल्ड मेडल)

ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पहला गोल्ड दिलाया. उन्होंने 49kg कैटगरी में कुल 201kg वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता. मीराबाई ने स्नैच में 88kg और क्लीन एंड जर्क में 113kg वजन उठाया.

4. बिंदियारानी देवी (सिल्वर मेडल)

भारत को वेटलिफ्टर बिंदियारानी देवी ने महिलाओं के 55 किलोग्राम भारवर्ग कैटगरी में सिल्वर दिलाया. उन्होंने स्नैच में 86kg और क्लीन एंड जर्क में 116kg वजन यानी कुल 202kg वजन उठाकर सिल्वर अपने नाम किया. वह महज 1kg से गोल्ड चूंक गईं.

CWG 3rd Day

 

5. अचिंता शिउली (गोल्ड मेडल)

अचिंता शिउली ने पुरुषों के 73 किलोग्राम भार वर्ग में स्नैच राउंड में 143 किलो और क्लीन एंड जर्क राउंड में 170 किलो वजन उठाया. इस तरह उन्होंने कुल 313 किलो वजन उठाकर भारत की झोली में तीसरा गोल्ड डाल दिया.

6. जेरेमी लालरिनुंगा (गोल्ड मेडल)

जेरेमी लालरिनुंगा ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिला दिया है. उन्होंने 67 किलोग्राम कैटगरी में 300kg वजन उठाकर स्वर्ण अपने नाम किया. वह सिल्वर मेडलिस्ट वाइपावा लोअने (293kg) से 7kg ज्यादा वजन उठाकर चैंपियन बने.

CWG 4th Day:

7. विजय कुमार यादव (ब्रॉन्ज मेडल)

विजय कुमार यादव ने जूडो में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. वह पुरुषों के 60 किलो वर्ग में क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया के जोशुआ से हार गए थे. इसके बाद रेपचेज मुकाबलों में उन्हें मौका मिला और यहां उन्होंने कांस्य पदक जीत लिया. विजय ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में साइप्रस के प्रेटो को 10-0 से मात दी.

8. सुशीला देवी (सिल्वर मेडल)

सुशीला देवी लिकमाबाम ने जूडो के 48 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता. फाइनल में सुशीला का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका की मिचेला व्हाइटबोई से था, जहां उन्हें अतिरिक्त समय में हार का सामना करना पड़ा.

9. हरजिंदर कौर (ब्रॉन्ज मेडल)

वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने महिलाओं के 71kg भारवर्ग में कुल 212 किलोग्राम वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता. हरजिंदर ने स्नैच में 93 और क्लीन एवं जर्क में 119 किग्रा का भार उठाया.

CWG 5th Day:

10. महिला लॉन बॉल्स टीम (गोल्ड)

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने पहली बारलॉन बॉल्ड महिला फोर इवेंट में  गोल्ड जीता. लवली चौबे, पिंकी, नयनमोनी सैकिया, रूपा रानी ने भारत को यह पदक दिलाया. फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 17-10 से मात देकर गोल्ड जीता.

11. मिक्स्ड बैडमिंटन टीम (सिल्वर)

मिक्स्ड बैडमिंटन टीम इवेंट के फाइनल में भारत को सिल्वर मेडल जीत दर्ज की. भारत को फाइनल मुकाबले में मलेशिया से 1-3 से हार मिली करना पड़ा.

 

12. विकास ठाकुर (सिल्वर)

बता दें कि वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने पुरुषों के 96 किलो भारवर्ग में सिल्वर जीता. विकास ने स्नैच में 155 और क्लीन एंड जर्क में 191 किलो वजन उठाया. कुल 346 किलो वजन के साथ वह दूसरे पायदान पर रहे.

 

13. पुरुष टेबल टेनिस टीम (गोल्ड)

पुरुष टेबल टेनिस टीम के शरद कमल, जी साथियान और हरमीत देसाई की तिकड़ी ने भारत को यह गोल्ड दिलाया. फाइनल मुकाबले में भारत ने सिंगापुर को 3-1 से हराकर गोल्ड जीता.यहां शरद कमल अपना सिंगल मुकाबला हार गए थे लेकिन साथियान और हरमीत ने अपने-अपने सिंगल्स मुकाबले और एक डबल्स मुकाबल जीतकर भारत को स्वर्ण पदक दिला दिया.

Rohit Sharma: कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, बने सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी
Bollywood: ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बायकॉट ट्रेंड पर आमिर के बाद करीना कपूर ने तोड़ी चुप्पी, लोगों को बोली ये बात

 

mohmmed suhail mewati

Recent Posts

हेलो…पुलिस प्लीज घर आओ, मेरा बच्चा… ,मां के कॉल पर दौड़े थानेदार

112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…

12 minutes ago

उमर अब्दुल्ला के बाद अब ममता के भतीजे ने राहुल को धोया, कहा- कोई ढंग की बात करो…

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…

43 minutes ago

20 रुपये में मिलेगा गंजेपन की समस्या से निजात, बेकाबू भीड़ से आयोजक हुए परेशान

बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....

1 hour ago

आ गया शेड्यूल ! 19 फरवरी से शुरू होगी चैंपियंस ट्रॉफी

आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…

1 hour ago

अतुल सुभाष सुसाइड केस में अगर साबित हुआ दोष तो निकिता को मिल सकती है इतने साल की सजा ?

बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…

2 hours ago

विजय दिवस के मौके पर आठ भारतीय सैनिक पहुंचे बांग्लादेश, मनाएंगे आजादी का जश्न

1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…

2 hours ago