नई दिल्ली। बर्मिंघम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आज दसवां दिन है। आज कुल 45 गोल्ड मेडल दांव पर लगे हुए हैं। भारतीय खिलाड़ी भी आज एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस, क्रिकेट और बैडमिंटन जैसे खेलों में हिस्सा बनेगें। बॉक्सिंग में निकहत जरीन, नीतू और अमित गोल्ड मेडल के लिए लड़ते नजर आएगें वहीं पीवी सिंधु का बैडमिंटन में फाइनल मुकाबला होगा। क्रिकेट में भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में टक्कर देती नजर आएगीं।
दोपहर 1बजकर 30 मिनट पर भारत बनाम न्यूजीलैंड (महिला हॉकी ब्रॉन्ज मेडल मैच) होगा।
दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर महिला सिंगल्स फाइनल में पीवी सिंधु मैदान में होंगी। दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर लक्ष्य सेन पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में दिखेगें। दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर किदांबी श्रीकांत पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल होंगे। शाम 4.00 बजे महिला डबल्स सेमीफाइनल में ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद होगीं। शाम 4 बजकर 50 मिनट पर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरुष डबल्स सेमीफाइनल में दिखेगें
दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर अब्दुल्ला, एल्डोस पॉल, प्रवीण चिथ्रावल पुरुष ट्रिपल जंप फाइनल में नजर आएगें। दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर अमित, संदीप कुमार पुरुष 10 हजार मीटर रेस वॉक के लिए मैदान में दिखेगें। शाम 4 बजकर 05 मिनट पर अनु रानी, शिल्पा रानी महिला जैवलिन थ्रो फाइनल खेलते हुए नजर आएंगी। शाम 5 बजकर 24 मिनट पर महिला 4*400 रिले रेस फाइनल होगा। रात 12 बजकर 10 मिनट पर डीपी मनु, रोहित यादव, पुरुष जैवलिन थ्रो फाइनल के लिए तैयार होते दिखेगें। रात 1.00 बजे पुरुष 4*400 रिले रेस फाइनल होगा।
दोपहर 3 बजे नीतू महिला 45-48kg भारवर्ग फाइनल के लिए मैदान में दिखेंगी। दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर अमित पंघाल पुरुष 48-51kg भारवर्ग फाइनल में होगें। शाम 7 बजे निकहत जरीन महिला 48-50kg भारवर्ग फाइनल में होंगी। रात 1 बजकर 15 मिनट पर सागर पुरुष 92kg+ भारवर्ग फाइनल में दिखाई देगें।
दोपहर 3:35 बजे श्रीजा अकूला महिला सिंगल्स ब्रॉन्ज मेडल मैच मे होंगी। शाम 6:15 बजे अचंता शरत कमल और गणानाशेखरन साथियान पुरुष डबल्ड गोल्ड मेडल मैच नजर आएगें। रात 9:50 बजे अचंता शरत कमल पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल मे होंगे।रात 12:15 बजे अचंता शरत कमल और श्रीजा अकूला मिक्स्ड डबल्स गोल्ड मेडल मैच के लिए तैयार होते दिखेंगे।
रात 9 बजकर 30 मिनट पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट गोल्ड मेडल मैच के लिए खेलती दिखेगीं।
रात 10:30 बजे दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल मिक्स्ड डबल्स ब्रॉन्ज मेडल मैच होगें।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....