नई दिल्ली। भारतीय पैरा-पावरलिफ्टर सुधीर ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। सुधीर के पदक जीतते ही कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने कुल 20वां पदक और छठा गोल्ड अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ पैरा पावरलिफ्टिंग में भारत के नाम यह पहला गोल्ड आया है। रिकॉर्ड 212 किलो उठाया वजन बर्मिंगम में खेले […]
नई दिल्ली। भारतीय पैरा-पावरलिफ्टर सुधीर ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। सुधीर के पदक जीतते ही कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने कुल 20वां पदक और छठा गोल्ड अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ पैरा पावरलिफ्टिंग में भारत के नाम यह पहला गोल्ड आया है।
बर्मिंगम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। खास करके वेटलिफ्टिंग में भारत के खिलाड़ियों ने देश को गौरवान्वित होने के बहुत से पल दिए हैं। इन्हीं खिलाड़ियों में एक नाम पैरा पावरलिफ्टर सुधीर का भी जुड़ गया है। 87.30 वजनी सुधीर ने अपने पहले प्रयास में 208kg वजन उठाया औप दूसरे प्रयास में रिकॉर्ड 212kg वजन उठाकर देश को छठा गोल्ड और कुल 20वां पदक दिलाया है। इसी के साथ इन्होंने एक और इतिहास रचा है। दरअसल पैरा-पावरलिफ्टिंग (दिव्यांग एथलीट्स की वेटलिफ्टिंग) में भारत ने अपना पहला गोल्ड जीता है। इससे पहले इस कैटेगरी में देश के नाम कोई गोल्ड नहीं था।
बता दें कि 87.30 किलो वजनी सुधीर ने रैक हाइट 14 के साथ पहले प्रयास में 208 kg वजन उठाया। वहीं, दूसरे प्रयास में उन्होंने 212 kg वजन उठाया। 212 kg के भारी भरकम वजन की लिफ्ट के साथ सुधीर ने नया गेम्स रिकॉर्ड भी अपने नाम कायम किया। हालांकि अपने आखिरी अटैम्प्ट में सुधीर 217 kg वजन को उठाने में नाकाम रहे। टेबल बोर्ड में 134.5 पॉइंट्स लेकर सुधीर टॉप पर रहे और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में देश को पहला गोल्ड मीरा बाई चानू ने दिलाया था। मीरा बाई चानू भी वेटलिफ्टर हैं और उन्होंने कुल 201 किलो वजन उठा कर देश को इस टूर्नामेंट में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया था। मीराबाई चानू पिछले बार हुई टोक्यो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं। टोक्यो ओलिंपिक में उन्होंने 49 किलो वेट कैटेगरी में हिस्सा लिया था।
IND vs WI: वॉर्नर पार्क के SKY में सूर्या ने बिखेरी चमक, वेस्टइंडीज को 7 विकेट से रौंदा