नई दिल्ली। भारतीय मेंस हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज फाइनल मुकाबला खेलने वाली है। टीम इंडिया अभी तक कॉमनवेल्थ गेम्स में एक बार भी गोल्ड नहीं जीत पाई है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों की नजर ऑस्ट्रेलिया को इस ऐतिहासिक मुकाबले में हरा कर गोल्ड मेडल जीतने पर होगी।
इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजीत हो रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स के पुरुष हॉकी का फाइनल का मुकाबला आज खेला जाएगा। ये मैच शाम 5 बजे से खेला जाना है। गोल्ड मेडल जीतने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया से सामना करना होगा। दोनों ही टीमों ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले को शानदार ढंग से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया है। भारत का सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था जिसको भारत ने 3-2 से जीत लिया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच मेजबान टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इसमें भी ऑस्ट्रेलिया ने 3-2 जीत कर अपने लिए फाइनल का टिकट कटया।
बता दें कि इंडिया की पुरूष हॉकी टीम 2010 के दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स और 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ के फाइनल में पहुंची थी। उस समय ऑस्ट्रेलिया ने भारत को गोल्ड मेडल के मुकाबले में हराया था। हालांकि मनप्रीत सिंह की अगुआई में अब तक टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया है। भारतीय टीम अब तक इस टूर्नामेंट में अपना एक भी मुकाबला नही हारी है।
गौरतलब है कि भारत ने अपने पहले मैच में घाना को 11-0 से हराया था। वहीं, दूसरे मुकाबले में टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 4-4 से ड्रॉ खेला था और तीसरा मैच टीम इंडिया ने वेल्स के खिलाफ 4-1 से जीता था। वहीं इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 3-2 से हराया। इस दौरान भारतीय टीम अपने ग्रुप बी में पहले नंबर पर रही थी।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…