नई दिल्ली। भारत का बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार आगाज हुआ है. इंडिया की झोली में गेम्स के तीसरे दिन दो गोल्ड मेडल आए. अब तक भारत तीन गोल्ड समेत 6 पदक जीत चुका है. हालांकि अभी तक सभी मेडल वेटलिफ्टिंग में ही जीते हैं. आज यानी चौथे दिन भारत […]
नई दिल्ली। भारत का बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार आगाज हुआ है. इंडिया की झोली में गेम्स के तीसरे दिन दो गोल्ड मेडल आए. अब तक भारत तीन गोल्ड समेत 6 पदक जीत चुका है. हालांकि अभी तक सभी मेडल वेटलिफ्टिंग में ही जीते हैं. आज यानी चौथे दिन भारत दूसरे खेलों में भी मेडल का खाता खोल सकता है.
बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स की मेडल की अंक तालिका में भारत 5वें स्थान पर मौजूद है. वहीं, चौथे दिन भारत को मेडल टेली में और ऊपर जाने की उम्मीदें है. हालांकि भारत के लिए चौथे दिन भी वेटलिफ्टिंग महत्वपूर्ण गेम रहने वाला है क्योंकि 81 किलोग्राम वर्ग में अजय सिंह भारत की ओर से गोल्ड मेडल के लिए दावा पेश करेंगे. इनका मुकाबला दोपहर दो बजे शुरू होगा. इसके अलावा मेंस हॉकी में भारत की टक्कर इंग्लैंड होगी।
वहीं, जूडो में दोपहर 2.30 बजे 60 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के विजय कुमार रिंग में दिखेंगे. भारतीय एथलीट साजन प्रकाश दोपहर 3.39 मिनट पर एक्वेटिक्स स्वीमिंग एंड पारा स्विमिंग के मेंस 100 मीटर बटरफ्लाय हीट 6 में मेडल के लिए कमर कसेंगे.
गौरतलब है कि आद का दिन कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग में देर रात भी भारत के लिए मेडल की संभावना बनी रहेंगी. वहीं, रात 11 बजे महिलाओं के 71 किलोग्राम भारवर्ग में भारत की हरजिंदर कौर मैदान में दिखेंगी. दूसरी ओर देर रात 12.46 पर एक्वेटिक्स स्वीमिंग एंड पारा स्विमिंग के मेंस 50 मीटर फ्री स्टाइल S7 फाइनल में निरंजन मुकुंदन भारत की ओर से दावा ठोंकेगे.
भारत की बैडमिंटन में मिक्स्ड डबल्स टीम रात 10 बजे सेमीफाइनल के लिए मैदान में उतरेगी. भारत के लिए आज का दिन बॉक्सिंग के लिहाज से बेहद अहम रहने वाला है. शाम 4.45 पर 48 से 51 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के लिए मेडल की बड़ी उम्मीद अमित पंघाल मैदान में होंगे. शाम 6 बजे 54 से 57 किलोग्राम भारवर्ग में मोहम्मद किस्मत आजमाएंगे. 75 से 80 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के आशीष कुमार मैदान में होंगे.