नई दिल्ली। बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तक भारत के झोली में कुल 9 पदक आ चुके हैं। भारत को 9वां पदक महिला वेटलिफ्टिर हरजिंदर कौर ने दिलाया।
भारतीय महिला वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर 71 किग्रा वर्ग में फाइट करते हुए कुल 212 किलो का वजन उठा कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। यह भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कुल 9वां पदक है। हालांकि वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर को यह मेडल किस्मत की बदौलत मिला। दरअसल, क्लीन एंड जर्क में अपने सारे प्रयास खत्म करने के बाद वह चौथे स्थान पर थीं, लेकिन नाइजीरिया की वेटलिफ्टर जॉय क्लीन एंड जर्क में अपने तीनों प्रयास में लिफ्ट नहीं कर पाईं। जिसके कारण हरजिंदर को कांस्य पदक मिल गया।
22वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय वेटलिफ्टर शुरुआत से ही बहुत शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इंडिया वेटलिफ्टिंग में अब तक कुल 7 मेडल जीत चुका है। स्टार मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा और अचिंता शेउली ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है। वहीं, बिंदियारानी देवी ने सिल्वर, संकेत महादेव ने सिल्वर मेडल, हरजिंदर कौर ने कांस्य पदक और गुरुराज पुजारी ने कांस्य पदक जीता है। बता दें कि पिछले टूर्नामेंट में भारत ने वेटलिफ्टिंग में कुल 9 मेडल जीते थे। अब देखने वाली बात यह होगी कि भारतीय खिलाड़ी अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं की नहीं।
मीराबाई चानू ने भारत को पहला गोल्ड दिला कर इतिहास रच दिया है। कॉमनवेल्थ शुरु होने के दूसरे दिन ही इस भारतीय स्टार वेटलिफ्टर ने भारत को अपना पहला गोल्ड दिलाया। बता दें कि मीराबाई चानू ने 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी अपने नाम गोल्ड मेडल किया था। जिसके कारण उनसे भारतवासियों की उम्मीदें थी। जिसपर वो खरा उतरी। गोल्ड जीतने के लिए मीरा को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा। वो 49kg वर्ग में फाईट कर रही थी। उन्होंने इस वर्ग में सबसे ज्यादा 201 किलो का भार उठा कर स्वर्ण पदक को अपने नाम किया और को पहला गोल्ड दिलाया।
रोमांचक टी-20 मुकाबले में 5 विकेट से हारा भारत, वेस्टइंडीज ने सीरीज में की बराबरी
युवा गेंदबाज अर्शदीप के टीम में आते ही इस तेज गेंदबाज का करियर हुआ बर्बाद, ये है वजह
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…