नई दिल्ली। ब्रिटेन के बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन भी भारतीय वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने देश को इस कॉमनवेल्थ में तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया है। 21 साल के अचिंता शेउली ने 73 किलोवर्ग के फाइनल में रिकॉर्ड वजन उठाकर इतिहास रच दिया। जीत के बाद भावुक होकर अचिंता ने कहा कि कई संघर्षों को पार करने के बाद मैंने यह पदक जीता है।
कॉमन वेल्थ गेम्स 2022 में स्वर्ण पदक जीतने के बाद अचिंता शेउली ने कहा कि आज मैं बेहद खुश हूं। कई संघर्षों को पार करने के बाद मैंने यह पदक जीता है। मैं इस पदक को अपने भाई और सभी कोच को समर्पित करूंगा। इसके बाद मैं ओलंपिक की तैयारी करूंगा।
वेटलिफ्टर अचिंता शेउली के कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने पर उनकी मां पूर्णिमा शेउली ने कहा- मैं बहुत खुश हूं और सभी उसके प्रदर्शन देखकर बहुत खुश हुए हैं। अंचिता के भाई ने कहा कि 2020 में राज्य सरकार ने उसे एक खेल रत्न दिया, तब किसी को पता नहीं था कि वो प.बंगाल से था यहां तक कि बंगाल के खेल मंत्री को भी नहीं पता था, किसी ने कोई समर्थन नहीं दिया जबकि हम चाहते हैं कि सरकार हमें समर्थन दे क्योंकि इसमें बहुत पैसा लगता है।
अंचिता शेउली के 73 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतने पर उनके बचपन के कोच ने एक अग्रेंजी अखबार से बात करते हुए कहा कि जब मैंने पहली बार अंचिता को देखा था तो वो बिल्कुल भी वेटलिफ्टर जैसा नहीं लग रहा था। लेकिन उसके अंदर वो स्पीड थी जो कि एक एथलीट में होनी चाहिए।
कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन यानि रविवार को युवा वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने गोल्ड जीता। इसके बाद वेटलिफ्टर अचिंत शुली ने भी सोने का तमगा अपने नाम किया। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में ये भारत का तीसरा गोल्ड मेडल है। अब भारत के खाते में 6 मेडल आ चुके हैं। सबसे खास बात ये है कि सभी मेडल वेटलिफ्टरों ने जीते है।
बता दें कि तीसरे दिन जैरेमी और अचिंत के गोल्ड मेडल जीतने से भारत को मेडल टेबल में शनिवार की तुलना में दो स्थान का फायदा हुआ। अब भारत के खाते में कुल 3 गोल्ड समेत 6 मेडल हो गए हैं। इस तरह टीम इंडिया पदक तालिका में 6वें स्थान पर पहुंच गई है।
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…