Advertisement
  • होम
  • खेल
  • CWG 2018: कुश्ती में बजरंग पूनिया ने जीता गोल्ड मेडल, सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता

CWG 2018: कुश्ती में बजरंग पूनिया ने जीता गोल्ड मेडल, सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता

भारत का नाम रोशन करने के लिए लोग सोशल मीडिया पर बजरंग पूनिया, पूजा ढांडा और मौसम खत्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. यह भारत के लिए दिन का तीसरा गोल्ड मेडल रहा.

Advertisement
CWG 2018: बजरंग पूनिया ने जीता गोल्ड, सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता
  • April 13, 2018 4:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

गोल्डकोस्टः गोल्डकोस्टः कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का शानदार सफर लगातार जारी है. खेलों के नौवें दिन निशानेबाज तेजस्विनी सावंत और अनीश भानवाला के बाद पहलवान बजरंग पूनिया ने भारत को 17वां गोल्ड मेडल दिलाया. भारत का नाम रोशन करने के लिए लोग सोशल मीडिया पर बजरंग पूनिया, पूजा ढांडा और मौसम खत्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. यह भारत के लिए दिन का तीसरा गोल्ड मेडल रहा. उन्होंने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 10-0 से मुकाबला जीता. यह भारत का आज का तीसरा और कुश्ती में पहला गोल्ड मेडल है. बजरंग पूनिया लगातार अपने प्रतिद्वंदी पर हावी हो रहे. कुश्ती में राहुल अवारे और सुशील कुमार के बाद यह तीसरा गोल्ड मेडल है. बजरंग ने 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ में रजत पदक जीता था. वहीं 65 किलोग्राम के फाइनल के मुकाबले में भारत की पूजा ढांडा नाइजीरिया की ओडुनायो से हार गई. उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. यह पूजा ढांडा के लिए निराशाजनक है. उन्होंने हाल ही में खत्म हुए प्रो रेसलिंग लीग में ओडुनायो को हराया था, लेकिन वह यहां उनसे पार नहीं पा सकी.

मौसम खत्री ने भी निराश किया है. वह शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाए हैं और उन्हें मार्टिन ने टेक्नीकल सुपरियारिटी के आधार पर हराया. मौसम को अब सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ेगा. भारत की दिव्या काकरान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. उन्होंने 68 किग्रा भारवर्ग में बांग्लादेश की शिरीन सुल्ताना को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. हालांकि आज भारत को पूजा और दिव्या दोनों से गोल्ड की उम्मीद थी. भारत के खाते में अब तक कुल 42 मेडल आ चुके हैं. वह 17 गोल्ड, 11 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर बरकरार है.

https://twitter.com/surnell/status/984708869170622464

https://twitter.com/AlokTiwari9335/status/984704728536723456

CWG 2018: https://twitter.com/rashtrapatibhvn/status/984702562438909952बजरंग पूनिया ने भारत को दिलाया 17वां गोल्ड, पूजा ढांडा और मौसम खत्री को सिल्वर, दिव्या को ब्रॉन्ज

CWG 2018: 15 साल के अनीश भानवाला ने जीता गोल्ड तो लोग बोले- क्या बात है

Tags

Advertisement