गोल्ड कोस्टः भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स की चौथे दिन की शुरुआत शानदार रही. वेटलिफ्टर पूनम यादव ने 69 किलोग्राम की कैटेगरी में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता. पूनम यादव ने पहले स्नैच में 101 किलोग्राम का वजन उठाया और बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद उन्होंने क्लीन एंड जर्क के तीसरे प्रयास में 122 किलोग्राम का वजन उठाकर भारत के लिए गोल्ड मेडल पक्का कर दिया. हालांकि इससे पहले क्लीन एंड जर्क के दूसरे प्रयास में वह 122 किलोग्राम का वजन नहीं उठा पाई थी. लेकिन तीसरे प्रयास में उन्होंने 122 किलो का वजन उठा कर अपना गोल्ड पक्का कर लिया. इससे पहले स्नैच में उन्होंने पहले प्रयास में 95, दूसरे प्रयास में 98 किलो और तीसरे प्रयास में 101 किलो का वजन सफलतापूर्वक उठाया था. 22 साल की पूनम यादव बनारस की रहने वाली हैं. 2014 के ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में 63 किलोग्राम में भारवर्ग में पूनम ने कांस्य पदक जीता था. इंग्लैंड की सारा डेविस ने 217 किलोग्राम के साथ दूसरे नंबर पर रहीं. वहीं फिजी की अपोलिना वाइवाइ ने 216 किलोग्राम उठाकर कांस्य पदक जीता. पूमन यादव ने भारत को जैसे ही स्वर्ण पदक दिलाया उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लग गया.
इससे पहले भारत ने पिछले तीन दिनों में भी वेटलिफ्टिंग में ही गोल्ड मेडल पदक हैं. पूनम कुमारी ने वेटलिफ्टरों के इस अभियान को जारी रखा. वहीं चौथे दिन भारतीय महिला टेबिल टेनिस टीम और बैडमिंटन टीम भी अपना अपना मुकाबला जीत कर फाइनल में पहुंची और भारत का दो पदक पक्का कर दिया. बॉक्सिंग में भी एमसी मेरीकॉम ने शानदार शुरुआत की और मुकाबला जीत सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. इस तरह उनका भी पदक पक्का हो गया.
CWG 2018:निशानेबाजी में भी भारत की शानदार शुरुआत, मनु भाकर ने गोल्ड तो हिना सिद्धू ने जीता सिल्वर
CWG 2018: वेटलिफ्टर पूनम यादव ने भारत को दिलाया चौथा सोना, पदक तालिका में भारत अब तीसरे स्थान पर
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…