क्वींसलैंड: कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 का आगाज हो चुका है. इस बार के राष्ट्रमंडल खेल में भारत की तरफ से 275 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. जो कि 12 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में अलग-अलग देशों के एथलीटों से भिड़ेंगे. पहले दिन वेटलिफ्टर साइखोम मीराबाई चानू ने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया. उन्होंने 48 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. मीराबाई चानू ने कुल 196 किलो वजन उठाया. चानू ने स्नैच में 86 किलो और क्लीन एंड जर्क में 110 किलो का वजन उठाया. इसी के साथ उन्होंने नया कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड भी बनाया. इसके साथ पहले दिन भारोत्तलन में भारत को दोहरी सफलता मिली. साथ ही वेटलिफ्टर गुरुराजा ने 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों में भारत को सफलता दिलाई. उन्होंने 56 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता. गुरुराजा ने कुल 249 किलो का भार उठाकर यह मेडल अपने नाम किया.
अब कॉमनवेल्थ गेम के दूसरे दिन यानि 6 अप्रैल को भारतीय खिलाड़ी कॉमनवेल्थ गेम में स्क्वैश, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, तैराकी, जिम्नास्टिक, साइकिलिंग और हॉकी में पदक जीतने के लिए दमखम दिखाएंगे. जानिए 6 अप्रैल को किन-किन खेलों में भारत को होंगी पदक की उम्मीदें. आईए ये भी जान लेते हैं भारत के कल होने वाले मुकाबले को कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं.
कब खेला जाएगा कॉमनवेल्थ गेम्स 2018?
कॉमनवेल्थ गेम्स के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 4:00 बजे से शुरु होंगे. भारत का पहला मैच भी सुबह 4 बजे ही खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा कॉमनवेल्थ गेम्स 2018?
कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत में गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा. कैरारा स्टेडियम इन खेलों का मुख्य स्टेडियम होगा. अधिकतर स्पर्धाएं इसी स्टेडियम में आयोजित की जाएगी.
कब शुरू होंगी कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के पहले दिन की स्पर्धाएं?
कॉमनवेल्थ खेलों के सभी मुकाबले सुबह 4 बजे से शुरू होकर शाम में 8 बजे तक चलेंगे. समय भारतीय समयानुसार दिए गए हैं.
कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा कॉमनवेल्थ गेम्स 2018?
कॉमनवेल्थ गेम्स का सीधा प्रसारण सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एच डी, सोनी टेन 2 और सोनी टेन 2 एच डी पर देखा जा सकेगा. वहीं हिंदी कमेंट्री के लिए दर्शकों को सोनी टेन 3 और सोनी टेन 3 एच डी स्विच करना होगा. इंटरनेट पर सोनी लिव एप्प और वेबसाइट पर भी ये मुकाबले देखे जा सकेंगे.कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़ी तमाम खबरों, लाइव अपडेट, लाइव कमेंट्री के लिए https://www.inkhabar.com/sports/commonwealth-games-2018-australia-cwg को भी फॉलो करें.
Commonwealth Games 2018: पदक तालिका में खुला भारत का खाता, गुरुराजा ने वेटलिफ्टिंग में जीता सिल्वर
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…