नई दिल्ली: आईपीएल 2008 से लगातार क्रिकेट प्रेमियों और फैंस का रोमांच बढ़ाता आ रहा है. इस साल IPL 2024 का आरंभ चेन्नई सुपर किंग्स तथा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले से होगा, जो 22 मार्च को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम CSK होम ग्राउंड (चेन्नई) पर खेलेगी, लेकिन RCB के लिए चेन्नई में जीत दर्ज करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. अगर अभी तक के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो CSK का पलड़ा भारी नजर आता है.
बता दें CSK ने पिछले सीजन के फाइनल में गुजरात टाइटंस (GT) को हराया था. लेकिन इस बार आईपीएल में चैंपियन बनना आसान नहीं होगा क्योंकि CSK के कुछ प्लेयर चोटिल हैं. लिहाजा उनके खेलने को लेकर फिलहाल संदेह कि स्थिति है. CSK और RCB के बीच अब तक 31 मैच खेलें गए. इस दौरान RCB ने केवल 10 मैच जीते तो वही CSK ने अबतक 20 मैचों में जीत हासिल किया.
1. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रवींद्र, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना.
2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, रीस टॉपले, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप.
पांचवें दिन मार्नस लाबुशेन का विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इतिहास रच…
व्हिप जारी होने के बाद भी मंगलवार को वन नेशन वन इलेक्शन पर वोटिंग के…
दरवाजे और खिड़कियाँ खड़खड़ाने लगीं. जमीन और दीवारों में दरारें पड़ने लगीं. इमारतें ढह गईं…
जयपुर एयरपोर्ट पर दो कैबिनेट मंत्रियों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। मंत्री…
पीएम मोदी के खास माने जाने वाले यूपी के मंत्री ए के शर्मा ने यूपी…
राजस्थान के करौली में सबसे कम तापमान 1.3 डिग्री दर्ज किया गया. पंजाब के फरीदकोट…