• होम
  • खेल
  • CSK vs RCB: बेंगलुरु और चेन्नई में कौन पड़ेगा भारी… देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

CSK vs RCB: बेंगलुरु और चेन्नई में कौन पड़ेगा भारी… देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली: आईपीएल 2008 से लगातार क्रिकेट प्रेमियों और फैंस का रोमांच बढ़ाता आ रहा है. इस साल IPL 2024 का आरंभ चेन्नई सुपर किंग्स तथा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले से होगा, जो 22 मार्च को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम […]

(CSK vs RCB)
  • March 21, 2024 3:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: आईपीएल 2008 से लगातार क्रिकेट प्रेमियों और फैंस का रोमांच बढ़ाता आ रहा है. इस साल IPL 2024 का आरंभ चेन्नई सुपर किंग्स तथा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले से होगा, जो 22 मार्च को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम CSK होम ग्राउंड (चेन्नई) पर खेलेगी, लेकिन RCB के लिए चेन्नई में जीत दर्ज करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. अगर अभी तक के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो CSK का पलड़ा भारी नजर आता है.

इस बार का आईपीएल चुनौतीपूर्ण

बता दें CSK ने पिछले सीजन के फाइनल में गुजरात टाइटंस (GT) को हराया था. लेकिन इस बार आईपीएल में चैंपियन बनना आसान नहीं होगा क्योंकि CSK के कुछ प्लेयर चोटिल हैं. लिहाजा उनके खेलने को लेकर फिलहाल संदेह कि स्थिति है. CSK और RCB के बीच अब तक 31 मैच खेलें गए. इस दौरान RCB ने केवल 10 मैच जीते तो वही CSK ने अबतक 20 मैचों में जीत हासिल किया.

CSK और RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन?

1. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रवींद्र, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना.

2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, रीस टॉपले, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप.

यह भी पढ़ें-

IPL 2024: धोनी-पंत और हार्दिक पांड्या सहित आईपीएल के कप्तानों पर करोड़ों खर्च, जानें कौन है सबसे महंगा कप्तान?