Advertisement
  • होम
  • खेल
  • CSK vs RCB: आईपीएल 2019 के पहले मुकाबले में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने 70 रनों पर ढेर

CSK vs RCB: आईपीएल 2019 के पहले मुकाबले में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने 70 रनों पर ढेर

CSK vs RCB: आईपीएल 2019 के पहले मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के सामने महज 70 रनों पर ढेर हो गई. इस मैच में चेन्नई के लिए इमरान ताहिर और हरभजन सिंह के लिए तीन-तीन विकेट झटके.

Advertisement
CSK vs RCB IPL 2019
  • March 23, 2019 10:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

चेन्नई. आईपीएल 2019 के पहले मैच में विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स के आगे महज 70 रन पर ढेर हो गई. आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 6 रन बनाकर विराट कोहली हरभजन सिंह का शिकार बने. उस वक्त टीम का स्कोर महज 16 रन था. दूसरा झटका आरसीबी को 28 रन पर मोइन अली के रूप में लगा, जो 29 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए.

टीम के स्कोर में 10 रन जुड़े ही थे कि एबी डिविलियर्स (9) को हरभजन सिंह ने रवींद्र जड़ेजा के हाथों कैच आउट करा दिया. एक रन बाद यानी 39 के स्कोर पर शिमरॉन हेतमायर को रैना ने रन आउट कर दिया. आरसीबी की हालात यहां से पतली हो चुकी थी. इसके बाद शिवम दुबे के रूप में टीम का पांचवा विकेट गिरा, जो सिर्फ दो रन बनाकर चलते बने. आरसीबी को छठा झटका कॉलिन डे ग्रैंडहोम के रूप में लगा, जो 4 रन बनाकर आउट हो गए.

चेन्नई की ओर से इमरान ताहिर ने अच्छी गेंदबाजी चार ओवर में महज 9 रन देकर 3 विकेट लिए. ताहिर ने एक मेडन ओवर भी निकाला. इसके अलावा स्पिनर हरभजन सिंह ने भी 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं रविंद्र जडेजा ने चार ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट झटके. जडेजा ने भी एक ओवर मेडन निकाला.

वहीं दूसरी ओर 71 रनों का स्कोर चेज करने उतरी धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही. ऑपनर शेन वॉटसन 10 गेंदों पर बिना रन बनाए आउट हो गए. हालांकि इसके बाद आए सुरेश रैना अंबाती रायडू के साथ मिलकर मोर्चा संभाले हुए हैं. 

IPL 2019: आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज एडम मिल्ने पूरे टूर्नामेंट से बाहर

RCB vs CSK Dream11 Playing XI: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मुकाबले में आप इस प्लेइंग इलेवन से बन सकते हैं लखपति

Tags

Advertisement