बेंगलुरु/नई दिल्ली: आईपीएल 2024 के 24वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने हैं. RCB के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बनाए हैं और चेन्नई को 219 रनों का लक्ष्य […]
बेंगलुरु/नई दिल्ली: आईपीएल 2024 के 24वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने हैं. RCB के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बनाए हैं और चेन्नई को 219 रनों का लक्ष्य दिया है.
विराट कोहली- 47 रन
फाफ डु प्लेसिस- 54 रन
रजत पाटीदार- 41 रन
ग्रीन- 38* रन
दिनेश कार्तिक- 14 रन
मैक्सवेल- 16
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये प्ले ऑफ में पहुंचने का आखिरी मौका है. अगर सीएसके यह मुकाबला जीतती है तो वह आसानी से प्ले ऑफ में पहुंच जाएगी. वहीं, आरसीबी को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए ये मैच कम से कम 18 रनों से जीतना होगा. अगर 18 से कम रन से आरसीबी जीतती है तो वह प्ले ऑफ नहीं पहुंच पाएगी.