IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन का 30वां मैच आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम (इकाना) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
अभी तक के टूर्नामेंट में LSG ने अपने छह में से चार मैचों जीत हासिल की है और वो फिलहाल 8 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। वहीं, CSK की स्थिति मैच दर मैच खराब होती जा रही है। चेन्नई को छह मैचों में सिर्फ पांच मैच में जीत मिली है और वो दो पॉइंट्स के साथ 10वें स्थान पर है।
IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के आपसी रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल 5 मैच खेले गए हैं, जिनमें LSG को तीन मुकाबलो में जीत मिली है। वहीं चेन्नई को को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। एक मैच बेनतीजा रहा है। दोनों टीमों के बीच इकाना में अब तक दो मैच खेले गए हैं। जिनमें एक मैच में लखनऊ को जीत मिली है, वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है।
बता दें कि लखनऊ की पिच पर स्पिनर्स हावी दिखते हैं। यहां पर आमतौर पर लो स्कोरिंग मुकाबले होते हैं। पिछली बार गुजरात टाइटंस ने 180 रन बनाया था, जिसे लखनऊ ने आखिरी ओवर में चेज कर लिया था। लखनऊ की पिच पर अब तक कुल 17 IPL मुकाबले खेले गए हैं। यहां पर किसी टीम का हाईएस्ट स्कोर 235/6 है, जो पिछले साल KKR ने LSG के खिलाफ बनाया था। 17 मैचों में 8 में पहले बैटिंग करने वाली टीम को और 8 में चेज करने वाली टीम जीत मिली की है, जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका था।
लखनऊ में आज बारिश की कोई संभावना नहीं नजर आ रही है। हवा की रफ्तार 13 किमी प्रति घंटा रहने वाली है। मैच के दिन तापमान 24 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है।
लखनऊ सुपर जायंट्स- ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, दिग्वेश राठी, आवेश खान, आकाश दीप, रवि बिश्नोई, आयुष बडोनी।
चेन्नई सुपर किंग्स- एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉन्वे, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद।