नई दिल्ली: आज इस लीग का 22वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राईडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता की टीम इस सीजन में जीत की हैट्रिक लगा चुकी है, ऐसे में आज उनकी निगाहें जीत का चौका लगाने पर होंगी। दुसरी तरफ चेन्नई की […]
नई दिल्ली: आज इस लीग का 22वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राईडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता की टीम इस सीजन में जीत की हैट्रिक लगा चुकी है, ऐसे में आज उनकी निगाहें जीत का चौका लगाने पर होंगी। दुसरी तरफ चेन्नई की टीम ने इस सीजन 4 में से दो ही मुकाबले जीते है।
चेपॅाक की इस पिच पर हमेशा से स्पिनरों का बोलबाला रहा है। आमतौर पर यह पिच सूखी रहती है, जिससे स्पिनर्स को मदद मिलती है। पिच के सूखे होने की वजह से गेंद बल्ले पर रूक कर आती है, जिससे बल्लेबाजों को खेलने में काफी मुश्किल होती है। हालांकि शाम ढ़लने के बाद पिच बल्लेबाजों को मदद देने लगती है, तो यह कह सकते है कि चेपॅाक के इस मैदान पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
कुल मैच – 29
चेन्नई ने जीते – 18
कोलकाता ने जीते – 10
कोई परिणाम नहीं – 1
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (WK), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (CAPTAIN), अंगकृष रघुवंशी/नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा/वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (CAPTAIN), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरेल मिचेल, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी(WK),दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और मुकेश चौधरी/शार्दुल ठाकुर
यह भी पढ़े-
RR vs RCB: विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, शतकीय पारी भी नहीं दिला सकी टीम को जीत