• होम
  • खेल
  • CSK vs KKR : कोलकाता को 49 रन से हराकर चेन्नई पॉइंट टेबल में टॉप पर, रहाणे का दिखा नया रूप

CSK vs KKR : कोलकाता को 49 रन से हराकर चेन्नई पॉइंट टेबल में टॉप पर, रहाणे का दिखा नया रूप

नई दिल्ली। इस आईपीएल के 33वां मुकाबला जो कि चेन्नई और कोलकाता को रविवार खेला गया जिसमें चेन्नई ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन के साथ जीत अपने नाम दर्ज कराई। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया जिसमें चेन्नई ने कोलकाता को 49 रन से मात दी। टॉस हारकर जीती चेन्नई कल यानी 23 […]

CSK vs KKR
inkhbar News
  • April 24, 2023 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। इस आईपीएल के 33वां मुकाबला जो कि चेन्नई और कोलकाता को रविवार खेला गया जिसमें चेन्नई ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन के साथ जीत अपने नाम दर्ज कराई। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया जिसमें चेन्नई ने कोलकाता को 49 रन से मात दी।

टॉस हारकर जीती चेन्नई

कल यानी 23 अप्रैल को हुए इस इंडियन प्रीमियर लीग के 33वें मुकाबले में चेन्नई ने कोलकाता को उन्ही के होम ग्राउंड पर हार का स्वाद चखाया और पॉइंट टेबल में अपनी जगह टॉप पर बना ली। चेन्नई को टॉस हारने के कारण बल्लेबाजी करनी पड़ी जिसमें उन्होंने 20 ओवर में सिर्फ 4 विकेट गंवाते हुए 235 रन बनाये। ये लक्ष्य कोलकाता पर काफी भारी पड़ा और टीम 20 ओवर में 8 विकेट गवांकर सिर्फ 186 रन ही बना सकी।

रहाणे ने दिखाया अपना अलग ही अंदाज़

KKR के खिलाफ हुए मैच में अजिंक्य रहाणे ने सबको हैरान कर देने वाली पारी खेली है। बता दें कि एक समय में रहाणे को टेस्ट मैच का बल्लेबाज माना जाता था लेकिन कल के मैच में उनका अलग ही अंदाज़ देखने को मिला। केकेआर के खिलाफ रहाणे ने 29 गेंदों में 71 रन बनाया जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 6 चौके लगाए। रहाणे के रिवर्स स्कूप शॉट ने बड़े-बड़े दिग्गजों को हैरान कर दिया।
रहाणे को क्लासिक बैट्समैन माना जाता है ऐसे में उनके इस रूप ने कई लोगों के होश उड़ा दिए।

ये भी पढ़ें :-

Happy Birthday Tendulkar : कैसे बने क्रिकेट के भगवान, जानिए सचिन के जन्मदिन पर उनकी जीवन गाथा

PBKS vs RCB: आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टक्कर, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11