CSK vs KKR: IPL 2025 के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सामने 104 रनों का लक्ष्य रखा है. एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सीएसके की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही. लेकिन उनके गेंदबाजों के पास अब इस स्कोर को बचाने की जिम्मेदारी है.

सीएसके की बल्लेबाजी का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे जल्दी आउट हो गए. जिससे टीम दबाव में आ गई. राहुल त्रिपाठी और शिवम दुबे ने पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन केकेआर के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेते हुए सीएसके को बांधे रखा. रविंद्र जडेजा और विजय शंकर ने मध्यक्रम में कुछ रन जोड़े लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका.

महेंद्र सिंह धोनी जिनसे फैंस को हमेशा चमत्कार की उम्मीद रहती है. इस बार भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके. ‘हमेशा इस स्टेडियम में खेलना खास होता है’ धोनी ने टॉस के दौरान कहा था लेकिन उनकी बल्लेबाजी इस बार चेपक की भीड़ को रास नहीं आई. CSK की पूरी पारी 20 ओवरों में 103 रनों पर सिमट गई.

KKR की गेंदबाजी का दबदबा

कोलकाता नाइट राइडर्स की गेंदबाजी इस मैच में शानदार रही. वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन की स्पिन जोड़ी ने चेपक की धीमी पिच का पूरा फायदा उठाया. वरुण ने अपनी मिस्ट्री स्पिन से सीएसके के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. जबकि नरेन ने कसी हुई गेंदबाजी के साथ महत्वपूर्ण विकेट झटके. तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा ने भी शुरुआती झटके देकर सीएसके को बैकफुट पर धकेल दिया.

104 रनों का लक्ष्य भले ही छोटा लगे. लेकिन चेपक की पिच पर यह इतना आसान नहीं होगा. पिच धीमी है और स्पिनरों को मदद मिल रही है. सीएसके के पास रविंद्र जडेजा, आर. अश्विन, और नूर अहमद जैसे स्पिनर हैं. जो इस स्कोर को डिफेंड करने की पूरी क्षमता रखते हैं. इसके अलावा पथिराना और खलील अहमद की तेज गेंदबाजी भी केकेआर के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है.

CSK और KKR के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में चेन्नई का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 29 मुकाबले हुए हैं. जिनमें CSK ने 19 और KKR ने 10 जीते हैं. खासकर चेपक में सीएसके का रिकॉर्ड शानदार रहा है लेकिन इस सीजन में उनकी घरेलू हार ने फैंस को थोड़ा चिंतित किया है.